घरवापसी का अर्थ है अन्य धर्म स्वीकारनेवालों को पुनः हिन्दू धर्म में लाने के संदर्भ में वस्तुस्थिति !

१. ‘धर्मांतरण चुपचाप करते हैं, जबकि घरवापसी का कार्यक्रम उजागरी से होता है ।
२. एक समय में अनेक लोगों का धर्मपरिवर्तन किया जाता है, जबकि घरवापसी कुछ लोग ही करते हैं ।
३. कुछ लोगों की घरवापसी हुई, तब भी मुसलमान तथा ईसाई इस संदर्भ में पूरे विश्व से विरोध करते हैं । ‘भारत में उन पर अत्याचार होता है’, इस प्रकार चिल्लाकर हिंसक कृत्य करते हैं; परंतु लाखों का धर्मपरिवर्तन हुआ, तब भी हिन्दू शब्दों में निषेध तक व्यक्त नहीं करते ।
४. यह कुछ गायों की रक्षा कर उसका बोलबोला करना परंतु सहस्रों गायों की हत्या होने देने के समान ही है ।’

Leave a Comment