प्रस्तावना
गोवा में आयोजित वार्षिक ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ ने लोगों के मन में हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा को स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस वर्ष, पूरे देश से 250 से अधिक संगठनों के 1000 से अधिक प्रतिनिधियों को अधिवेशन में आमंत्रित किया गया है। हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य को गतिमान करने के लिए, यह अधिवेशन कई पहलुओं पर प्रकाश डालेगा । इनमें कार्य की दिशा तय करना, अनुभवों का आदान-प्रदान, कार्य में आनेवाली समस्याओं का समाधान निकालना, हिन्दू राष्ट्र की विचारधारा का प्रसार करना आदि का समावेश होगा । इस वर्ष 12 से 18 जून तक गोवा के रामनाथी में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा दसवें अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए आयोजित यह अधिवेशन स्वरूप दिव्य यज्ञ सभी धर्मनिष्ठ हिन्दू संगठनों को पूर्णरूप से स्वयं को अर्पित करने के लिए प्रेरित करे !
अधिवेशन की फलोत्पत्ति
कार्यक्रम सारणी
अधिवेशन के विषय में मान्यवरों के विचार

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना को कोई नही रोक सकता !

अधिवेशन से सीखें और हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा लें !




हिंदू जनजागृति समिति (HJS) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

हिन्दू जनजागृति समिति बौद्धिक क्षमता निर्माण करने का कार्य कर रही है, इनके प्रति मुझे आदर है ।


अधिवेशन संबंधी समाचार

कोई भी योगदान छोटा या बडा नहीं होता !
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य में अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें !
वीडियो गैलरी
आओ, पुनः रामराज्य साकार करें !
हिन्दू एकता से हम पहाड हिला सकते हैं !