विद्यालयीन शिक्षा में हिन्दू धर्म की शिक्षा न देने के कारण हिन्दुओं की हुई दुःस्थति !

यदि विद्यालय के पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म में बताया गया ज्ञान, विज्ञान तथा अच्छे संस्कार करनेवाली बातें अंतर्भूत की जाती, तो विद्यार्थियों के ध्यान में हिन्दू धर्म की महानता आकर राष्ट्र एवं धर्म के प्रति उन्हें अभिमान लगता । इसके अभाव में विद्यार्थियों के मन में एवं वे बडे होने पर भी उनके मन में हिन्दू धर्म एवं भारत के प्रति अकारण हीन भावना उत्पन्न होती है । ‘हिन्दू राष्ट्र’ में विद्यालयीन शिक्षा की इस स्थिति में परिवर्तन होगा ।

Leave a Comment