पश्चिमी सभ्यताके घेरेमें फंसी वर्तमान पीढीके कारण ही राष्ट संकटमें है !

सारिणी


 

विद्यालयमें पढनेवाले धमकीकी भाषा बोलनेवाले असामाजिक मानसिकताके बालक !

‘तुम विद्यालयके बाहर मिलो, मैं दिखाता हूं ।’ ‘क्या मेरा नाम बताता है ?’ ‘इस लडकेको कष्ट न दे । वह हमारे गुटका है ।’ ‘मेरे बीचमें मत आ । मेरी पहुंच कहां तक है, तुम्हें ज्ञात नहीं है…' ऐसे वक्तव्य विद्यार्थियोंके मुंहसे सुनकर ऐसा प्रतीत होता है मानो हम किसी 'गैंगस्टर' अथवा ऊधमी संगठनके कार्यालयमें बैठे हो । – (श्री गजानन आशिष, सितंबर २००९)

 

'थ्री डी'में लिप्त युवा पीढी !

वर्तमानमें भारतीय युवक पश्चिमी सभ्यतावाले लोगोंके समान 'थ्री डी'में अर्थात ड्रग्ज, ड्रिंक एवं डान्समें (नशिली वस्तुएं, मद्य एवं नाच) लिप्त हैं !' – श्री श्री श्री मुक्तानंद स्वामी, करिंजे, जिला दक्षिण कन्नड, कर्नाटक (३०.१.२०१०)

 

वेशभूषाके कारण पाश्चिमी सभ्यताके अधीन हुई युवा पीढी !

 


 किसी भी  धर्म, जाति एवं सभ्यताके लिए उनकी वेशभूषा अधिक महत्त्वपूर्ण होती है । इससे उनकी मानसिकताका परिचय होता है । वर्तमानमें अपनी युवा पीढी बडी उमंग एवं अकडसे पाश्चिमी सभ्यताकी वेशभूषाका अनुकरण कर रही है; परंतु उसे धारण कर स्त्रियां अपने शीलकी रक्षा नहीं कर सकतीं । टाय, कोट-पैंट, जीन्स तथा मिनी स्कर्ट धारण कर स्वयंको आधुनिक समझनेवाली एवं कुडता-पाजामा, धोती, लेहंगा तथा ओढनी इत्यादि पहननेमें लज्जा प्रतीत करनेवाली युवा पीढी क्या उन्नतिके नामपर अवनतिकी ओर नहीं जा रही ? केवल शोभाचारके लिए (फैशन) अथवा स्वयंको अन्योंसे श्रेष्ठ सिद्ध करने हेतु क्या हमें हमारी सांस्कृतिक परंपराओंको तिलांजली देना चाहिए ? – हिन्दू-जागृति से संस्कृति रक्षा

 

माता-पिताद्वारा धर्माचरण न होनेके कारण बिगडे धनवानोंके उद्दंड बालक !

धनवानोंकी संतान क्रोधी, संतप्त, उद्दंडएवं हिंसाचारी होती है । इनकी पार्टियोंमें किसी भी क्षण हिंसाचार भडक सकता  है । इनकी पार्टियोंमें जाना संकटकी छायामें रहने समान है । हिन्दुस्थानमें बडे नगरोंमें (गांवोंमें भी) बंदूक संस्कृतिने जोर पकडा है । किसी भी क्षण छोटेसे कारणसे आग भडक सकती है ।

धनवानोंके बालक सधनताका बेताल एवं उन्मत्त प्रदर्शन करते हैं । किसी भी चीजको मना करनेपर वे अपमान समझते हैं । उनकी उद्दंड भावना है कि पैसा फैंककर जो चाहे बिना प्रयास मिल सकता है अथवा मिलनाही चाहिए । पंजाब, हरियाणा , उत्तर प्रदेश तथा राजस्थानमें दिनदहाडे हत्याएं होती हैं । लोग निस्संकोच बंदूक लेकर घूमते हैं ।

'फायर हॉल' होटलमेें गोलीबारी हो गई । इसमें दिनदहाडे चाकू-छुरे चलाकर ११ मनुष्योंकी हत्या हुई । दिल्लीमें एक लाखसे अधिक लोग (शस्त्रधारण करनेकी) अनुज्ञाप्त रखते हैं । और भी कुछ लाख लोग सहज अवैध शस्त्र रखते होंगे ! ये धनवान लोग अत्यंत असंयमी एवं जंगली हैं ।

यदि माता-पिताने धर्माचरण किया, तो बच्चे, परिवार, परि़जन तथा आसपास उसका अपेक्षित परिणाम होगा । माता-पिताका संरक्षण मिलनेके कारण बच्चे इसप्रकार जंगली होते हैं । धनवानोंके बच्चे बिगडे हुए होते हैं । इस जंगली संस्कृतिमें निद्रानाश अटल है । बडे नगरके क्लबमें हत्याएं चालू है । मंत्रीमंडलमें चाचा, मामा तथा मित्रके नामपर वे सरलतासे छूट जाते हैं । – गुरुदेव डॉ. काटेस्वामीजी (घनगर्जित, जनवरी २००७)

 

अनुशासन एवं शारीरिक साम न रहनेवाला;
परंतु व्यसनाधीन, मद्यपी एवं वेश्यागमन करनेवाला वर्तमान समयका युवक !

 


 'अनुशासन एवं व्यायाम ये दोनों ही युवा पीढीमें नहीं रहे हैं । नई पीढी आलसी एवं शारीरिक दृष्टिसे दुर्बल होगई है । सेनामें जाना तो दूर ; परंतु सेनामें जानेहेतु आवश्यक शारीरिक सामथ्र्य एवं क्षमता भी युवकोंमें नहीं रही । अनेक युवक व्यसनाधीन हो गए हैं । बीडी, सिगरेट, तमाखू, गुटखा, मद्यके साथ साथ वेश्यागमन भी कर रहे हैं । एडस् तथा गुप्तरोगोंने युवक-युवतियोंको घेर लिया है । अनेक लोगोंके पास भ्रष्टाचारके कारण प्रचंड पैसा आ गया है । अंतमें वे एवं उनके बच्चे इस धनका उपयोग कहां करते हैं ? यही विषय महत्त्वपूर्ण है । मद्य, सिगरेट, मटका तथा जुआ जैसे अनेक प्रकारके व्यसनोंमें ही यह धन व्यय होता है । – श्री. अनिल कांबले (मासिक 'लोकजागर', अमरनाथ यात्रा विशेषांक २००८)

 

फैशनके अधीन हुए युवक-युवतियां  !

'युवकोंमें व्यायाम एवं खेलोंकी चाह नहीं रही । युवतियोंमें सौंदर्य एवं लोकप्रिय पश्चिमी पद्धतिके वस्त्र एवं केशरचनाकी (फैशनकी) चाह उत्पन्न हो गई है । वर्तमान समयके मम्मी-डैडी क्या कर रहे हैं ?' – लोकजागर

'आज देशकी स्थिति दयनीय है। देशको 'लिप्स्टिक' लगानेवाली महिलाओंकी नहीं, अपितु जिजामातासमान माताओंकी आवश्यकता है ।’ – प्रा. राजेंद्र ठाकुर, उत्तुर, कोल्हापुर (१४.३.२०११)

 

राष्ट्रप्रतीकोंका अनादर कर (कु) आदर्शको संजोनेवाले युवक !

'छत्रपति शिवाजी महाराजके गढ तथा किले अपने राष्ट्रीय तीर्थस्थल हैं । वर्तमान समयके युवक इन तीर्थस्थलोंकी मिट्टी माथेको लगानेके स्थानपर वहांकी दीवारपर अपना नाम लिखकर उनका अनादर करते हैं ! भारतके युवकोंको चाहिए कि वे अपने समक्ष हिन्दुआेंके तेजका, क्रांतिकारियोंके शौर्य एवं धैर्यका आदर्श रखें; परंतु चलचित्रके अभिनेता-अभिनेत्रियां उनके आदर्श हैं, यह इस देशका दुर्भाग्य है !' – डॉ. सच्चिदानंद शेवडे, सुप्रसिद्ध व्याख्याकार एवं साहिात्यिक, डोंबिवली, ठाणे. (१२.७.२०१०))

 

देश अराजकताकी देहरी पर खडा है, तब भी
 अपनी चौखटसे बाहर निकलनेकी सिद्धता न रखनेवाली युवा पीढी !

'जिस देश स्वतंत्र करने हेतु एक संंपूर्ण पीढीने रक्तको पानीसमान  बहाया, वही देश आज अराजकताकी देहरीपर खडा है । ऐसी स्थितिमें अगली पीढी इस विषयमें अत्यधिक उदासीन दिखाई देती है । 'मैं तथा मेरा परिवार, मेरी नौकरी, मेरा व्यवसाय' इस चौखटके बाहर निकलकर  कुछ करनेके लिए कोई उत्सुक नहीं दिखाई देता । हम सबको इस बातका विस्मरण हो गया है कि इस देशके नागरिकके नाते मेरे कुछ कर्तव्य हैं' । राजनेता देशको लूट रहे हैं । ऐसी स्थितिमें चाय पीते समय उनको अपशब्द कहनेके अतिरिक्त जनता कुछ भी नहीं करती ।' – श्री. अमर जोशी, साधक-पुरोहित पाठशाला, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा.

 

स्वतंत्रताके लिए एक पीढी लडती है, दूसरी पीढी भोगती है
एवं तीसरी पीढी गंवाती है, यह समाजनियम है !

'भारत स्वतंत्र हो गया, तब भी वह शाश्वत नहीं है  एक पीढी लडती है, दूसरी पीढी भोगती  है एवं तीसरी पीढी गंवाती है, यह क्रम खंडित न होते हुए चालू है । सभी राजकुल एवं समाजका इतिहास इन तीन वाक्योंमें भरा है ।' – श्री. अरविंद विट्ठल कुलकर्णी.

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​