महाभारत-कालीन ‘पांडवोंका निवासस्थान’ – पांडववाडा : आज है धर्मांधोंके नियंत्रणमें !

फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५

जलगांव (महाराष्ट्र)का पांडववाडा अर्थात अज्ञातवासके समयका पांडवोंका निवासस्थान ! हिंदुओंकी उदासीनताके कारण सव्वा सौ (१२५) वर्षपूर्व धर्मांधोंद्वारा उसपर धीरे-धीरे मालिकी अधिकार प्रस्थापित किया गया । आज हिंदु जागृत हो गए हैं, तब भी पांडववाडा धर्मांधोंके नियंत्रणसे पुनः लेने हेतु हिंदुओंको संघर्ष करना पड रहा है । प्रस्तुत लेखमें इसपर विचार-विमर्श किया गया है ।

पांडवकालीन संकेतोंसे युक्त ‘पांडववाडा’ हिंदुओंके लिए अभिमानास्पद !

‘पांडवावाडा’ यह जलगांव नगरसे २७ कि.मी. दूरीपर एरंडोल तहसीलका गांव है । यह गांव अर्थात महाभारतकालीन एकचक्रनगरी । एरंडोलका प्राचीन समयका नाम ऐरनवेल अथवा अरुणावती था, जो अंजनी नदीके तट पर बसा है ।

हिंदुओं, अपना धर्मकर्तव्य निभाएं !

‘पांडववाडा मुक्ती तथा शिरसोली पशुवधगृह निर्मूलन’हेतु

आयोजित मोर्चेमें सहस्त्रोंसे सहभागी होके ‘हिंदुसंघटनका अविष्कार’ दिखाएं !

स्थल : श्यामप्रसाद मुखर्जी उद्यान, जलगांव, महाराष्ट्र
दिनांक : १ मार्च २०१४, प्रात: ९.३० बजे
संपर्क : ९३२०९३९९०१

 

पांडववाडाका प्रमुख प्रवेशद्वार

 

श्री. सुनिल घनवट

महाभारतसे पूर्व पांडव अज्ञातवासमें थे । इस समय वे इसी एकचक्रा नगरीमें निवास करते थे । वे जिसवाडामें रहते थे, वह वाडा अर्थात पांडववाडा ! आज भी यह वाडा एरंडोलमें ऐतिहासिक वास्तुके रूपमें पांडववाडाके रूपमें प्रसिद्ध है ।

एरंडोलसे १५ किलोमीटर दूरीपर पद्मालयमें जाकर भीमने बकासुरका वध किया था । आज भी पद्मालयसे डेढ किलोमीटर दूरीपर भीमकुंड, भीमकी चक्की तथा भीम एवं बकासुरके बीच हुए युद्धोंके संकेत दिखाई देते हैं । एरंडोलमें भीमवाटिका अभी भी दिखाई देती है । वाडाके समीप ही स्थित कुएंको द्रौपदीकूप भी कहते हैं । अनेक पर्यटक महाभारतकालीन पांडववाडा एवं पद्मालयको भेंट देते हैं । सरकारी गैजेटमें (राजपत्रमें) इस महाभारतकालीन पांडववाडाका उल्लेख ‘पांडववाडा’ ऐसा है । कुछ वर्ष पूर्व शालेय अभ्यासक्रममें भी पांडववाडाका एक पाठ अभ्यासके लिए था । अतः छोटे बच्चोंको भी सैरके लिए पांडववाडा देखने हेतु ले जाते थे । पांडववाडा सभी हिंदुओंकी दृष्टिसे अभिमानजनक बात है ।

पांडववाडाका अंतर्भाग

पांडववाडा हिंदुओंकी ही है, इसका प्रमाण देनेवाले उदाहरण !

पांडववाडाकी वास्तु ४५१५.९ वर्ग मीटर क्षेत्रफलमें व्याप्त है । पांडववाडाके प्रवेशद्वारके पहले पत्थरोंमें प्राचीनकालीन खुदा हुआ नक्काशीका काम है, जिसमें कमलके फूलोंकी नक्काशी स्पष्ट दिखाई देती है । वाडाके समीप धर्मशाला है । ऐसा केवल हिंदु मंदिरोंके समीप ही पाया जाता है । अंदर प्रवेश करनेपर दोनों ओर खुली भूमि है । वहांके दीवारोंको अनेक खिडकियां हैं । ये प्राचीन खिडकियोंमें दियें एवं कमलके आकारका नक्काशी काम किया हुआ है । वाडाके अंतमें मंदिरसमान गर्भगृह है, जिसके अंतमें मूर्ति रखनेका स्थान है । यह स्थान हिंदुओंकी वास्तुरचनाके समान है ।

धर्मांधोंने पांडववाडापर इस प्रकार प्राप्त किया है अवैधानिक नियंत्रण !

पांडववाडाके पिछली बाजूमें जुम्मा मस्जिद थी । वर्ष १८८० में वर्षाके कारण वह मस्जिद गिर गई । उस समय जुम्मा मस्जिद न्यासद्वारा १  रुपयेके स्टैंप कागजपर तत्कालीन ब्रिटिश सरकारी अधिवक्ताओंके साथ २५ वर्षोंका करार कर घास, लकडी इत्यादि साहित्य रखनेके लिए थोडी भूमि किरायेपर ली गई थी । उसका किराया प्रतिवर्ष २ रुपए था । केवल साहित्य रखने हेतु नगर पालिकासे यह भूमि लेनेके उपरांत वहांका अलग अलग प्रकारका ऐतिहासिक निर्माण कार्य तोडा गया । वहांके नक्काशीकामसे युक्त खंबे, खिडकियोंकी पत्थरसे बनी हुई जालियां तथा १५० वर्षपूर्वके वृक्ष तोडना आरंभ किया गया । नक्काशी कामवाले पत्थरोंको घिसकर उनसे ही चबूतरा एवं बरामदोंका निर्माणकार्य किया गया । वहांके सुरंगमार्ग बुझाए गए । ये सभी निर्माण कार्य बिना अनुमतिके किए गए है । पांडववाडाको ‘एन्शंट मोन्युमेंट एक्ट’(Ancient Monument Act) लागू होता है । इसलिए यह अपराध ध्यान देनेयोग्य था । इस संदर्भमें मेन्टेनन्स सर्वेअरने अगली कार्यवाही करने हेतु एरंडोलके तहसीलदारको परिवाद करनेपर जुम्मा मस्जिद न्यासके सांडेखान रहीमखानद्वारा लिखित माफीनामा भी उपलब्ध है ।

शासकीय कारभारमें अंधेरखाता

सरकारी दस्तावेजमें भी पांडववाडाकी वास्तुके नामके संदर्भमें संभ्रम दिखाई देता है । जांच पंजीकरण रजिस्टरके अवतरणमें ‘पांडववाडा’ नाम है जबकि प्राप्तिके अवतरणमें ‘सरकार’ यह नाम है तथा नगर भूमापनके संरचनामें ‘जामा मस्जिद’ ऐसा उल्लेख किया गया है । भूमापनके मानचित्रमें आरंभमें पांडववाडा ऐसा उल्लेख था । तत्पश्चात कुछ दिनोंके उपरांत पांडववाडा एवं मस्जिद ऐसा उल्लेख किया गया । और कुछ वर्षोंके उपरांत इसी नक्शेमें पांडववाडा एवं जुम्मा मस्जिद इस प्रकार परिवर्तन किया गया एवं वर्तमानमें भूमापनके मानचित्रमें केवल जुम्मा मस्जिद इसप्रकारका उल्लेख है ।
नगर भूमापनके (सिटी सर्वेके) अनुसार पांडववाडा (सि.स. नं.११००) वास्तु महाराष्ट्र शासनके नियंत्रणमें होनेके प्रमाण उपलब्ध हैं; परंतु दस्तावेजके रूपमें जुम्मा मस्जिद विश्वस्त संस्था उसकी मालिक होनेका कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है । तब भी धर्मांध उसपर मालिकी अधिकार दर्शा रहे हैं ।

पांडववाडाका हिंदु तथा धर्मांधोंमें संघर्ष !

पांडववाडा धर्मांधोंके नियंत्रणसे मुक्त होने हेतु अनेक वर्षोंसे हिंदु संघर्ष कर रहे हैं । इस संदर्भमें वहां वर्ष १८८० से दस्तावेज उपलब्ध हैं । पिछले अनेक वर्षोंसे बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद एवं स्थानीय हिंदुनिष्ठ इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं । एरंडोलमें २ जून १९९५ को करवीर पीठके शंकराचार्य स्वामी श्री विद्याशंकर भारतीके मार्गदर्शनमें अखिल भारतीय संतयात्राका शुभागमन हुआ । गांवमें पांडववाडा होनेका ज्ञात होनेपर संतलोग उत्सुक होकर वाडा देखने गए । इस कालावधिमें धर्मांधोंको दरवाजेकी चाभी मांगने गया व्यक्ति २० मिनटसे अधिक कालावधि होनेपर भी वापस नहीं आया । सभी संतोंको अत्यधिक देरतक ठहरना पडा । अतः शंकराचार्यजीकी उपस्थितिमें बंद प्रवेशद्वार सभी संतोंद्वारा ही खोला गया । उस समय पुलिसकर्मियोंने सब संतोंको पुलिस थानेमें बुलाया । शंकराचार्यजीको फर्शपर बैठना पडा । उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया । पुलिसद्वारा संतोंपर विविध धाराएं लगाकर उन्हें अपराधी सिद्ध किया गया । २ वर्षपूर्व नागपंचमीको पांडववाडाके वाल्मीकपर कुछ हिंदु स्त्रियां पूजाके लिए गई थीं । उस समय धर्मांधोंने उन्हें पूजा करनेको प्रतिबंध किया एवं उनके साथ मारपीट की । यहांका वाल्मीक भी धर्मांधोंने नमक डालकर बुझा दिया ।

वर्तमान स्थिति

वर्तमान समयमें यहांपर नमाज पढा जाता है । नगर परिषदद्वारा सूर्योदयसे सूर्यास्तके समयमें सबके लिए यह पांडववाडा खुला करनेके आदेश दिए जानेपर भी हिंदुओंको कभी-कभी ही प्रवेश मिलता है । अधिकांश समय प्रमुख दरवाजेको ताला लगा रहता है । पिछले दरवाजेपर धर्मांधोंका ही वर्चस्व है । पांडववाडाके प्रमुख गर्भगृहमें हिंदुओंके लिए प्रवेश नहीं रहता; क्योंकि वहां नमाज पढा जाता है । अंदरके क्षेत्रमें फर्शकी सीढियां हैं । हातपांव धोने हेतु चबूतरा एवं एवं नलका निर्माणकार्य किया गया है । मूर्ति रखनेके स्थानपर नमाज पठनका साहित्य रखा गया है । बडे भोंपू लगाए गए हैं ।
– श्री. सुनील घनवट, समन्वयक, हिंदू जनजागृति समिति

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​