हिंदू जनजागृति समितिकी स्थापना एवं कार्य

धर्मबंधुओ, भारतभूमि एक स्वयंभू हिंदु राष्ट्र है । किंतु, अधर्मी शासकोंने इस हिंदु राष्ट्रको धर्मनिरपेक्ष घोषित कर इसे कलंकित किया है । वर्तमान लोकतंत्र हिंदु धर्मपर आधारित न होनेके कारण हिंदु समाज एवं राष्ट्रका परम पतन हुआ है । यह पतन रोकनेके लिए एवं भारतभूमिको पुनः वैभवसंपन्न बनानेके लिए भारतमें धर्मकी संस्थापना होना परम आवश्यक है । इस धर्मसंस्थापनाके लिए, अर्थात धर्मपर आधारित हिंदु राष्ट्रकी स्थापनाके लिए ७ अक्टूबर २००२ को हिंदू जनजागृति समितिकी स्थापना की गई । उस समयसे आजतक इन १२ वर्षोंमें हिंदू जनजागृति समितिने धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, राष्ट्ररक्षा, धर्मरक्षा एवं हिंदूसंगठन, इस पांचसूत्री उपक्रमको सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया ।

अ. धर्मशिक्षा : हिंदु समाजको धर्मकी शिक्षा देनेके लिए समितिकी ओरसे पूरे भारतमें १६० से अधिक धर्मशिक्षावर्ग चलाए जाते हैं । इसके अतिरिक्त, हिंदुओंको अपने घरोंमें ही धर्मकी शिक्षा मिले इस हेतु सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समितिने धर्मसत्संगोंकी ३६७ भागोंमें रचना की है । ये धर्मसत्संग ३ राष्ट्रीय एवं ८० से अधिक स्थानीय दूरदर्शन प्रणालोंसे (केबलपर) प्रसारित किए जा चुके हैं । हिंदुओंकी आगामी पीढीको धर्मकी शिक्षा मिले, इसके लिए समितिद्वारा २०० स्थानोंपर बालसंस्कारवर्गोंका आयोजन किया जाता है ।

आ. धर्मजागृति : हिंदु धर्मजागृति सभा, यह समितिका सबसे बडा उपक्रम है । समितिने आजतक ७ भाषाओंमें ११ राज्योंमें ९२० से अधिक धर्मजागृति सभाओंका आयोजन किया है । समितिकी ओरसे कश्मीरी हिंदुओंकी रक्षा, बांग्लादेशी हिंदुओंकी दुर्दशा, धर्मशिक्षा, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, हिंदु राष्ट्र, क्रांतिकारी पुरुषोंका स्मरण गंगारक्षा, गोरक्षा इत्यादि विषयोंपर समाजको जागृत करनेवाली प्रदर्शनियां लगाई जाती हैं ।

इ. धर्मरक्षा : देवताओंका निरादर, मंदिरोंकी असुरक्षा, मंदिरोंका सरकारीकरण, सार्वजनिक उत्सवोंमें होनेवाले अनाचार, संतोंकी निंदा, सरकारके हिंदुद्रोही अधिनियम, लव जिहाद, धर्म-परिर्वतन, गंगाप्रदूषण, गोहत्या इत्यादि धर्महानिके विरुद्ध समिति आंदोलन करती है अथवा धर्मजागृतिसे संबंधित अभियान चलाती है । महाराष्ट्र्रमें अंधश्रद्धा निर्मूलन तथा मंदिरोंका सरकारीकरण, इन हिंदुविरोधी अधिनियमोंके विरुद्ध जनजागृति की है । परिणामस्वरूप, शासनने २ लाख मंदिरोंके सरकारीकरणका प्रस्ताव पीछे ले लिया और अंधश्रद्धा निर्मूलन अधिनियमके २७ में से १६ हिंदुविरोधी धाराओंको निरस्त कर, एक अध्यादेशके माध्यमसे इसे महाराष्ट्रमें लागू कर दिया गया ।

आपातकालमें हिंदुओंकी रक्षा हो, इसके लिए समितिकी ओरसे १०० से अधिक स्थानोंपर स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्गचलाए जाते हैं ।

ई. राष्ट्ररक्षा : राष्ट्रीय प्रतीकोंका अपमान, भारतीय मानचित्रका विकृतिकरण, इतिहासका विकृतिकरण इत्यादि राष्ट्र्रहानिके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिने अनेक सफल आंदोलन किए हैं । इन आंदोलनोंके कारण महाराष्ट्र सरकारने प्लास्टिकके राष्ट्र्रध्वज फहराने, बेचने एवं निर्माणपर प्रतिबंध लगा दिया है । समितिने पाठ्यपुस्तकोंमें हिंदुओंके पराक्रमपूर्ण इतिहासका विकृतिकरण रोकनेके लिए गोवामें विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकोंको संगठित कर जनआंदोलन चलाया था । फलस्वरूप, गोवा शासनको यह पुस्तक ही पाठ्यक्रमसे निकाल देनी पडी ।

उ. हिंदूसंगठन : हिंदु समाजको संगठित करनेके लिए समितिने वर्ष २०१२ एवं वर्ष २०१३ के जून मासमें स्थानीय स्तरपर कार्य करनेवाले हिंदु संगठनोंका अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशन आयोजित किया । हिंदु राष्ट्रके लिए हिंदूसंगठन इस एक सूत्री कार्यक्रमके लिए २१ राज्योंसे ७० संठनोंके अधिकारी एक साथ आए थे । इसका परिणाम यह हुआ कि अब हिंदुओंके राष्ट्रीय एवं धार्मिक समस्याओंको लेकर प्रत्येक माह पूरे देशमें लगभग ५० स्थानोंपर आंदोलन होता है । वर्ष २०१३ में १० राज्योंमें २० स्थानोंपर प्रांतीय हिंदू अधिवेशन आयोजित किए गए ।

ईश्‍वरकी कृपा, संतोंके आशीर्वाद तथा लगनसे कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं एवं धर्मप्रेमियोंके सहयोगके बलपर समितिका कार्य पूरे देशमें फैल गया है । हिंदू जनजागृति समितिद्वारा गत ग्यारह वर्षसे प्रज्वलित हिंदु राष्ट्र-स्थापनाके यज्ञकुंडकी उत्तुंग ज्वालाएं अब केवल भारततक सीमित न रहकर देश-विदेशके हिंदुओंतक एकताका संदेश लेकर पहुंच गई हैं ।

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​