भारतके विरुद्ध ३४ साल से सक्रिय पाकिस्तानके जिहादी आतंकी संगठन – एक अभ्यास

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में हुए हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में मजबूती से पांव जमाकर बैठे आतंकवाद की ओर भी ध्यान खींचा है। यहां हम पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों और कट्टरपंथी संगठनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

संगठन का नाम – Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP)
कौन है लीडर- Baitullah Mehsud
कब से ऑपरेट कर रहा है – २००७

कैसे चर्चा में आया – २००९ में सेना के ऑपरेशन के बाद स्वात और उत्तरी वजीरिस्तान में पकड़ बनाई। मंगलवार को पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमला किया।

संगठन का नाम – Lashkar-e-Omar
कौन है लीडर- Omar Sheikh
कब से ऑपरेट कर रहा है- २००७

कैसे चर्चा में आया- अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या की। इसी मामले में उमर शेख को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

संगठन का नाम – Jamaat ul-Fuqra
कौन है लीडर- Sheikh Mubarak Ali Gilani
कब से ऑपरेट कर रहा है- १९८०

कैसे चर्चा में आया- अमेरिका में सक्रिय है लेकिन फंडिंग पाकिस्तान से होती है। नेता गिलानी ने अपना मकसद कश्मीर की आजादी बताकर पाकिस्तान में सुर्खियां बटोरीं। २०१४ में इसके कई ट्रेनिंग कैम्प का पर्दाफाश हुआ।

 संगठन का नाम – Sipah-e-Muhammad Pakistan
कौन है लीडर- Ghulam Raza Naqvi
कब से ऑपरेट कर रहा है- १९९०

कैसे चर्चा में आया- शिया संगठन है। इसके पास ३० हजार कार्यकर्ता हैं। २०१४ में इसके आतंकियों ने ६० से ज्यादा सुन्नी लोगों की हत्या की। ईरान से फंडिंग का खुलासा हुआ।


संगठन का नाम – Sipah-e-Sahaba Pakistan
कौन है लीडर- Allama Ali Sher Ghazni
कब से ऑपरेट कर रहा है- २००२

कैसे चर्चा में आया- सुन्नी संगठन है। शिया समुदाय के नेताओं की साजिश रचकर हत्या करता है। 2014 में फिरौतियां मांगने के कारण सुर्खियों में रहा।

संगठन का नाम – Tehreek-e-Jafaria Pakistan
कौन है लीडर- Unknown
कब से ऑपरेट कर रहा है- १९९४

कैसे चर्चा में आया- सुन्नी समुदाय के धार्मिक कार्यक्रमों को निशाना बनाता है। २००२ में जब तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इसे प्रतिबंधित किया, तब सुर्खियों में आया।

संगठन का नाम – Tehreek-e-Nafaz-e-Shariat-e-Mohammadi
कौन है लीडर- Maulana Sufi Mohammed, Maulana Fazalullah
कब से ऑपरेट कर रहा है- १९९२

कैसे चर्चा में आया- २००६ में इसी संगठन ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान (NWFP) में आत्मघाती हमला कर पाकिस्तानी सेना के ४२ सैनिकों की जान ले ली थी। इसके बाद इसे प्रतिबंधित कर दिया गया।

 

संगठन का नाम – Lashkar-e-Jhangvi
कौन है लीडर- Muhammad Ajmal alias Akram Lahori
कब से ऑपरेट कर रहा है- १९९६

कैसे चर्चा में आया- सुन्नी देवबंद आतंकी संगठन है। 2000 से 2002 के बीच 70 से ज्यादा डॉक्टरों, 34 वकीलों और कई उलेमाओं की हत्या की। ये सभी शिया समुदाय के थे। यह संगठन भी डेनियल पर्ल के अपहरण की साजिश में शामिल था। अब आईएसआईएस से नजदीकी है।

संगठन का नाम – Muslim United Army
कौन है लीडर- Asif Ramzi
कब से ऑपरेट कर रहा है- २००२

कैसे चर्चा में आया- २००३ में कराची में अमेरिका और ब्रिटेन की गैस कंपनियों के २१ स्टेशनों को धमाके से उड़ा दिया था।

संगठन का नाम – Harkat-ul-Mujahideen Al-alami (HuMA)
कौन है लीडर- Saud Memon
कब से ऑपरेट कर रहा है- २००२

कैसे चर्चा में आया- अमेरिका में९/११ के हमले के बाद ईसाई समुदायों पर हमले किए। २००२ में कराची में परवेज मुशर्रफ पर भी हमला किया।

पाकिस्तान में बने ये आतंकी संगठन दूसरे देशों में भी सक्रिय हैं।

१. हिज्बुल मुजाहिदीन
२. हरकत उल अंसार
३. लश्कर ए तैयबा
४. जैश ए मोहम्मद मुजाहिदीन ए तंजीम
५. हरकत उल मुजाहिदीन
६. अल बद्र
७. जमात उल मुजाहिदीन
८. लश्कर ए जब्बार
९. हरकत उल जेहाद उल इस्लामी
१०. मुत्ताहिदा जेहाद काउंसिल
११. अल बर्क
१२. तहरीक उल मुजाहिदीन
१३. अल जेहाद
१४. जम्मू कश्मीर नेशनल लिबरेशन आर्मी
१५. पीपुल्स लीग
१६. मुस्लिम जांबाज फोर्स
१७. कश्मीर जेहाद फोर्स
१८. अल जेहाद फोर्स
१९. अल उमर मुजाहिदीन
२०. महज ए आजादी

कट्टरपंथी संगठन
अल राशिद ट्रस्ट
अल अख्तर ट्रस्ट
राबिता ट्रस्ट
उम्माह तामिर ए नाउ

स्त्रोत : भास्कर

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​