देशद्रोही आतंकवादी याकूब मेमन का समर्थन करनेवालोंपर कठोर कार्यवाही करें !

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा देशद्रोही आतंकवादी याकूब का समर्थन करनेवाले एवं उसका पक्ष लेनवालोंपर कठोर कार्यवाही करनेकी मांग

पिछले पुरे सप्ताह में भारत के कुछ लोग तथा मिडिया एक देशद्रोही को बचाने के लिए प्रयास कर रहे थे ।  देशद्रोही आतंकवादी याकूब के देशद्रोही समर्थकों के समक्ष ना झुकते हुए भारतीय न्यायव्यवस्था ने आखिरकार याकूब को फांसी पर लटकाया, यह प्रशंसनीय है ।

इन देशद्रोही लोगोंद्वारा भडकार्इ गर्इ आग अभी तक शांत नहीं हुर्इ है । अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण की राजनीति करनेवालों ने स्वार्थ हेतु प्रथम ही न्यायव्यवस्था के विरोध में अन्याय की भावना उत्पन्न की है । भविष्य में यह निश्‍चित ही घातक होनेवाला है ।

न्यायाधीशों को यदि आतंकवादियों को दंड सुनाते समय इतने दबाव का सामना करना पडेगा, तो निरपराध नागरिकों को न्याय कैसे मिलेगा ?

आॅनलार्इन स्वाक्षरी अभियान में सहभागी होकर देशद्रोही आतंकवादी याकूब मेमन का समर्थन करनेवालोंपर कठोर कार्यवाही करनेकी मांग करें !

Take stringent action against terrorist Yakub Memon’s supporters

Respected Sir,

The traitor terrorist Yakub Memon, the mastermind behind the 1993-Mumbai serial bomb blasts that killed 257 innocent people was hanged on 30th July. In fact, that Yakub was hanged after 22 years is an injustice done to the victims of the serial bomb blasts. The sentence of death penalty culminated after the due legal process going through the court, High Court, Supreme Court and the President of India. At every stage the case was heard and then finalized. Despite this, the so-called social reformists and human rights activists wrote a letter directly to the President of India to cancel the sentence of a terrorist. For the same purpose, the doors of Supreme Court were knocked at 11 p.m. on 29th July. Attempts were made for cancellation of death sentence of a terrorist which is a gross mockery of democracy. It is unfortunate that India is the only country where a traitor gets so much protection through social, political, constitutional and religious forums. If terrorism is to be eradicated, such supporters of terrorists should feel scared of our judicial system.

Therefore, I demand that –

1. To prevent the appeasement of terrorists like Yakub permanently, a strong law should be enacted like in America that when the Supreme Court declares sentence to a terrorist and the President declines the mercy petition, no channel or meeting should be arranged for a debate on the issue.

2. Just as it is inappropriate to use religion in elections, the use of religion even after the elections by the people’s representatives should be declared as inappropriate and a stringent action should be taken against them.

3. The supporters of the traitor Yakub and those who criticize the judicial system should be declared as traitors and a stringent action should be taken against them.

Yours faithfully,

[signature]

932 signatures

Share this with your friends:

   

समर्थ रामदास्वामीजी के उपदेश के अनुसार देशद्रोही को बचाने हेतु दिन-रात भागदौड करनेवाले, उसका समर्थन करनेवाले एवं उसका पक्ष लेते हुए न्यायव्यवस्था पर भी टीका करनेवालों को देशद्रोही घोषित करना आवश्यक है । साथ ही उनपर सक्त कार्यवाही भी करनी चाहिए ।

कानूनी तथा राजनितिक मार्ग का दुरुपयोग कर एक आंतकवादी की फांसी की सजा को निरस्त करने की मांग करना लोकतंत्र का मजाक ही है । वास्तव में, २२ साल के पश्चात याकूब को मिली फांसी यह बमविस्फोट में मारे गए लोगों के संबंधियों पर अन्याय ही है ।

भारत एकमात्र देश है जहां राष्ट्रद्रोहियों को सामाजिक, राजनितिक, संवैधानिक एवं धार्मिक इन मंचोद्वारा संरक्षण मिलता है । यह बात हमारे लिए खेदजनक है । यदि आतंकवाद को नष्ट करना है तो, हमारी एेसी न्यायिक प्रणाली एेसी होनी चाहिए की आतंकवादियोंके समर्थकों को उसका डर लगे आैर सर्वाेच्च न्यायालय एवं केंद्र सरकार को भी इस विषयमें आगे आना होगा ।

Leave a Comment