भाद्रपद पौर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५
|
मोर्चामें मार्गक्रमण करनेवाले वारकरी |
-
जादूटोनाविरोधी अधिनियमके विरुद्ध पंढरपुरमें (महाराष्ट्र) संतप्त वारकरियोंका विशाल मोर्चा !
-
वारकरियो, धर्मपर आघात करनेवाले जादूटोनाविरोधी अधिनियमके विरुद्ध रणसिंघा (रणशिंग) फूंकनेके साथ अब हिंदू धर्मपर होनेवालेसारे आघातोंके विषयमें क्रियाशील बनें !
पंढरपुर (जनपद सोलापुर) : जादूटोनाविरोधी अधिनियम पारित करनेवाले लोग नास्तिक हैं । वे हिंदू धर्म नष्ट करने हेतु इस अधिनियमका दुरुपयोग करना चाहते हैं । यह अधिनियम पारित न हो, इस हेतु आरंभसे हमारा युद्ध चालू है, तथा चालू ही रहेगा । यदि राज्यप्रशासन यह अधिनियम पारित करे, तो आवश्यकता पडनेपर न्यायालयमें जाकर हम न्याय प्राप्त करेंगे । राज्यप्रशासन इस अधिनियमके संदर्भमें वारकरियोंकी समन्वय समिति स्थापित करे तथा वारकरियोंको दिए आश्वासनोंका पालन करे, ह.भ.प. अनिलकाका बडवेने ऐसा जबर्दस्त आवाहन किया ।
जादूटोनाविरोधी अधिनियम अध्यादेशके विरुद्ध संतप्त वारकरियोंने ह.भ.प. विवेकानंद महाराजके मार्गदर्शनानुसार १७ सितंबरको विशाल मोर्चा आयोजित कर निषेध व्यक्त किया । यह अध्यादेश निकालकर राज्यप्रशासनने वारकरियोंको धोखा दिया है । आजतक मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियोंने वारकरियोंको विश्वासमें लिए बिना यह अधिनियम पारित नहीं करेंगे, ऐसा कई बार कहा था । आषाढ वारीके अवसरपर भी मुख्यमंत्रीने यही आश्वासन दिया था; किंतु अचानक अध्यादेश द्वारा यह अधिनियम हिंदुओंके सिरपर दे मारा है । अत: वारकरी भीषण संतप्त हैं । छत्रपति शिवाजी महाराज चौकसे आरंभ हुआ यह मोर्चा राज्यप्रशासनके निषेधकी घोषणा करते हुए पूरे अनुशासनके साथ तहसीलदार कार्यालयके निकट आया । तत्पश्चात नायब तहसीलदार मोरेको आवेदन दिया गया । आवेदनमें निर्देश किया गया है कि वारकरियोंकी समस्या तथा जादूटोनाविरोधी अधिनियमके विषयमें विचारविमर्श करने हेतु महाराष्ट्र प्रशासनद्वारा स्थापित प्रशासकीय वारकरी समन्वय समितिकी बैठक तुरंत बुलाईजाए ।
इस अवसरपर ह.भ.प. मारुति महाराज तुणतुणे, ह.भ.प. कृष्णा महाराज अहिरे, ह.भ.प. देवव्रत महाराज वासकर, ह.भ.प. देवीदास महाराज ढवळीकर, ह.भ.प. बापू महाराज रावकर, ह.भ.प. गोविंद महाराज आदिके साथ ५०० वारकरी उपस्थित थे । (ऐसे धर्माभिमानी वारकरी ही हिंदू धर्मकी शक्ति हैं ! धर्मकार्य हेतु ऐसी तडप कितने हिंदुत्ववादी संगठन एवं राजकीय पक्षोंमें है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात