दिल्ली स्थित केरल हाउस में बीफ की झूठी खबर पर विवाद होने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से एनसीआर के होटलों और रेस्ट्रॉन्ट्स में बीफ की बिक्री की तुरंत जांच करवाने की मांग की है।
इस पत्र की एक प्रति केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सभी मेयर को भेजी गई है। बंसल ने कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि अगर दिल्ली में बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका तो हम आंदोलन करेंगे और कानून को अपने तरीके से बचाएंगे।’
वीएचपी के इस पत्र में दिल्ली ऐग्रिकल्चरल कैटल प्रेजर्वेशन ऐक्ट, १९९४ के प्रावधानों का भी जिक्र किया गया। इसमें लिखा गया, ‘दिल्ली में बीफ की बिक्री, खरीदी और खाने पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कई होटलों, रेस्ट्रॉन्ट्स और फूड जॉइंट्स पर बीफ बेचा जा रहा है।’