मुंबई – मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। मुंबई में बांद्रा ईस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए सोमवार की शाम औवेसी ने कहा, ”शिवसेना के उद्धव ठाकरे कैसे शेर हैं जो केवल मुंबई में घूमते रहते हैं। मुझे देखो मैं पूरे देश में घूमता हूं, हैदराबाद से यहां आया हूं। अगर उद्धव ठाकरे में दम है तो वह हैदराबाद आकर दिखाएं।” ओवैसी ने कहा कि हमने तो महाराष्ट्र की राजनीति में कदम रख दिया है और एक सीट भी जीती है। अगर दम है तो उद्धव ठाकरे हैदराबाद में आएं और चुनाव लड़ के जीत कर दिखाएं।
शिवसेना का गढ़ मानी जाने वाली बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट पर ११ अप्रैल को मतदान है।शिवसेना के पूर्व विधायक बाला सांवत के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। उद्धव ठाकरे ने सांवत की विधवा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस से नारायण राणे मैदान में हैं। भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।
‘पिता के साये में पलते रहे हैं उद्धव’
रैली में ओवैसी ने कहा, ”उद्धव ठाकरे आज तक अपने पिता के साए में पलते रहे हैं, उन्होंने देश-दुनिया नहीं देखी है। वह मुंबई में अपने को शेर समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।” ओवैसी ने कांग्रेसी उम्मीदवार राणे को मामूली गुंडा बताया।
अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले ओवैसी ने रविवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने मोदी को गुजरात के मुसलमानों का हत्यारा तक करार दे दिया था।
ताकत झोंक रहा है एमआईएम
बांद्रा ईस्ट विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव खाता खोलने वाली ओवैसी की पार्टी को उम्मीद है कि उसे बांद्रा ईस्ट के रूप में एक और सीट हासिल होगी। इसी कारण अकबरुद्दीन ओवैसी और पार्टी प्रमुख सांसद असाउद्दीन ओवैसी यहां आकर लगातार प्रचार कर रहे हैं।
भायखला से एमआईएम विधायक वारिश पठान ने कहा, ”हमारी पार्टी के प्रत्याशी रेहबर खान विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे और जीत हासिल करेंगे। ” खान को पिछले साल चुनाव के दौरान २४००० वोट हासिल हुए थे। उन्होंने कहा, ”हमारी लड़ाई शिवसेना से है कांग्रेस से नहीं।”
स्त्रोत : दैनिक भास्कर