सीरिया में गुरुवार को कुर्द बलों से झड़पों में इस्लामिक स्टेट के कम से कम ४४ आतंकी मारे गए । ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन ‘ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने यह जानकारी दी ।
संगठन के मुताबिक, हसाकह प्रांत के एक गांव में कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स के साथ लड़ाई में ३० जिहादी मारे गए. संगठन ने बताया कि उत्तरी सीरिया में एक अन्य जगह पर लड़ाई में १४ जिहादी मारे गए ।
स्त्रोत : आज तक