वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव

विश्वभर में हिन्दू विरोधी बयानबाजी और घृणा जनित अपराधों (hate crime) में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। प्रतिदिन, भारतीय हिन्दुओं को असत्य जानकारी, धोखा, कट्टरता और घृणा जनित अपराधों का सामना करना पडता है। हिन्दुओं पर हर ओर से आक्रमण हो रहे हैं। इस हिन्दू घृणा को आखिर हम कब तक सहन करेंगे ? धर्म के आधार पर बना हिन्दू राष्ट्र ही इसका एकमात्र समाधान है। भारत तथा विश्व के सभी हिन्दुओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए 24 से 30 जून, 2024 की अवधि में वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव (१२ वां अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन) आयोजित किया गया है। भारत को शीघ्रातिशीघ्र हिन्दू राष्ट्र कैसे घोषित किया जाए, इस पर विचारमंथन एवं कार्ययोजना बनाने के लिए देश-विदेश के 800 से अधिक धर्माभिमानी, अधिवक्ता, उद्योगपति आदि इसमें सम्मिलित होंगे ।

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए आयोजित किए जा रहे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव रूपी दिव्य यज्ञ में सभी धर्मनिष्ठ हिन्दू संगठनों को समर्पित भाव से योगदान देने की प्रेरणा मिले !

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव का उद्देश्य

हिन्दू समाज की रक्षा के लिए उपायों को लागू करना

हिन्दू हितकारी कानून पारित कराने के प्रयास करना

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कानूनी प्रयास करना

वैश्विक स्तर पर हिन्दूविरोधी सामग्री का प्रतिकार करना

हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत करना

राष्ट्र-विरोधी और हिन्दू-विरोधी गतिविधियों का प्रतिकार करना

रुपरेखा

16 – 22 जून, 2023

सवेरे 9.30 से 12.30

उद्घाटन सत्र : दीपप्रज्वलन, वेदमंत्रपठन, संतसम्मान, ग्रन्थ लोकार्पण एवं बीजवक्तव्य

दोपहर 2.30 से 4.00

उद्बोधन सत्र १ : हिन्दू समाज की रक्षा एवं गंगारक्षा

शाम 5.00 से 7.30

उद्बोधन सत्र २ : संविधान एवं हिन्दू राष्ट्र

सवेरे 9.30 से 11.30

उद्बोधन सत्र १ : मंदिर मुक्ति अभियान

दोपहर 11.30 से 12.30

उद्बोधन सत्र २ : मंदिर रक्षा हेतु प्रयास

दोप. 2.30 से 3.30

परिसंवाद : मंदिर सुप्रबंधन 

दोप. 3.30 से 4

खुला संवाद : हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिती

शाम 5 से 6

अनुभवकथन : मंदिर रक्षा एवं धर्म रक्षा

6 से 7.30

उद्बोधन एवं अनुभवकथन : धर्मजागृति

सवेरे 9.30 से 11.00

पुस्तक विमोचन एवं उद्बोधन : ‘रेशनलिस्ट मर्डर्स’ का सत्य

11.00 से 12.30

उद्बोधन सत्र : हिन्दूहित हेतु न्यायालयीन सुधार

दोप. 2.30 से 4.00

परिसंवाद एवं प्रश्नोत्तर : ‘हेट स्पीच’ का षड्‌यंत्र !

शाम 5 से 6.30

उद्बोधन सत्र : समकालीन मुद्दे एवं संवैधानिक सुधार

शाम 6.30 से 8

अनुभवकथन : राष्ट्र-धर्म रक्षा हेतु संघर्ष एवं उद्योगपति संगठन

सवेरे 9.30 से 11.00

उद्बोधन सत्र : धर्मांतरण, घरवापसी एवं कठुआ सत्य

11.00 से 12.30

उद्बोधन सत्र : राष्ट्रचिंतन

शाम 5.00 से 6.30

उद्बोधन सत्र : हिन्दू संगठनों के लिए दृष्टिकोन

शाम 6.30 से 7.30

उद्बोधन सत्र : हिन्दुओं की विभिन्न राज्यों में हो रही दुर्दशा

सवेरे 9.30 से 11.15

उद्बोधन सत्र : हिन्दूविरोधी शक्तियों का प्रतिकार

सवेरे 11.15 से 12.30

उद्बोधन सत्र : हिन्दूविरोधी शक्तियों का प्रतिकार

दोपहर 2.30 से 4.00

उद्बोधन सत्र : विदेश कार्य

शाम 5.00 से 7.30

उद्बोधन सत्र : राष्ट्रसुरक्षा

सवेरे 9.30 से 11.15

उद्बोधन सत्र : धर्मपरिवर्तन एवं हिन्दू राष्ट्र

सवेरे 11.15 से 12.30

उद्बोधन सत्र : राष्ट्र-धर्म जागृति

दोपहर 2.30 से 4.00

उद्बोधन सत्र : शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन

शाम 5.00 से 6.45

उद्बोधन सत्र : मीडिया कार्य एवं गड-किलों की सुरक्षा

शाम 6.45 से 8.00

उद्बोधन सत्र : धर्मांतरण एवं उपाय

8.00 से 8.30

मनोगत

सवेरे 9.30 से 10.45

उद्बोधन सत्र : हिन्दू संगठनों के अनुभवकथन

सवेरे 10.45 से 12.30

उद्बोधन सत्र : हिन्दू राष्ट्र-स्थापना

दोपहर 2.30 से 4.00

उद्बोधन सत्र : हिन्दू संगठनों के अनुभवकथन

शाम 5.00 से 6.00

उद्बोधन सत्र : हिन्दू संगठनों के अनुभवकथन

शाम 6.00 से 7.00

समापन सत्र

DAYS
HOURS
MINUTES
SECONDS

‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में पारित प्रस्ताव !

संविधान से ‘सेक्युलर’ एवं ‘सोशलिस्ट’ शब्द हटाकर वहां ‘स्पिरिच्युअल’ शब्द जोड़ा जाए एवं भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित किया जाए ।
केंद्र सरकार संपूर्ण देश में ‘गोवंश हत्या प्रतिबंधक’ एवं ‘धर्मांतरण प्रतिबंधक’ कानून पारित करे ।
एक से अधिक संतान पर अंकुश तथा सर्वधर्मियों की जनसंख्या का संतुलन बनाए रखने के लिए देश में तत्काल ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ लागू किया जाए ।
लव जिहाद का संकट और देशभर में महिलाओं के गायब होने की समस्या से निपटने के लिए सख्त लव जिहाद विरोधी कानून बनाए।
‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991’ एवं ‘वक्फ’ कानून तत्काल निरस्त कर मुगल आक्रमणकारियों द्वारा हड़पे हजारों मंदिर एवं भूमि हिन्दुओं के नियंत्रण में दी जाए ।
देशभर में सरकार नियंत्रित मंदिर भक्तों को सौंपे जाए तथा मंदिरों के लिए ‘हिन्दू बोर्ड’ स्थापित कर उसमें शंकराचार्य, धर्माचार्य, भक्त, पुजारी, धर्मनिष्ठ न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं का समावेश किया जाए ।
कश्मीर घाटी में ‘पनून कश्मीर’ नामक केंद्र शासित प्रदेश की निर्मिति कर वहां विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वसन किया जाए ।
मणिपुर में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कठोर कदम उठाए तथा स्थायी रूप से हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान करे ।
रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करे तथा सी.ए.ए. (नागरिकता सुधार) कानून पर तत्काल अमल किया जाए ।
पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं श्रीलंका के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों की जांच करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पर दबाव डाले तथा वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को सुरक्षा दी जाए ।
700 से अधिक आतंकवादियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए कुख्यात संगठन जमीयत-ए-उलेमा हिंद को हलाल प्रमाणन जारी करने के लिए दी गई मान्यता रद्द करें। धर्म आधारित समानांतर अर्थव्यवस्था बनानेवाले हलाल प्रमाणन को गैरकानूनी घोषित कर रद्द किया जाए।
नेपाल के हिन्दुओं की ‘नेपाल हिन्दू  राष्ट्र घोषित हो’ इस मांग का यह अधिवेशन पूर्ण समर्थन करता है ।

महोत्सव की क्षणिकाएं

आप में से प्रत्येक के प्रति हम कृतज्ञ हैं, जिन्होंने हमें वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने के लिए दान दिया !

यह हिन्दू राष्ट्र की दिशा में एक कदम है ! यदि आप हिन्दू जनजागृति समिति और हिन्दू राष्ट्र के उद्देश्य को भारत के प्रत्येक घर तक पहुंचाने में सहायता करना चाहते हैं, तो आप निम्न लिंक पर अर्पण कर सकते हैं । आपके द्वारा दिए एक-एक रुपये का उपयोग धर्मकार्य हेतु किया जाएगा !

Payment Options

GPay
BHIM
PhonePe
PayTm
Cr/Dr Cards
Net Banking
of 8,200,000
contributed

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव का अंग बनें

Donate Now

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव 800 से अधिक प्रतिनिधियों का आतिथेय करेगा। इस विशाल महोत्सव में कुल 82 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस कार्य हेतु समर्पित भाव से दान कर, इस ऐतिहासिक महोत्सव का अंग बनने जाएं । यहां दिए क्षेत्रों में आप आर्थिक सहायता कर सकते हैं –

INR 22,50,000

निवास

प्रतिनिधि एवं
स्वयंसेवकों के लिए
 

INR 16,20,000

मूलभूत सुविधाएं

स्थान और उपकरण
किराए पर लेना
 

INR 39,60,000

भोजन

नाश्ता, मध्यान्ह भोजन, स्नैक्स, रात का भोजन 

INR 3,70,000

अन्य

परिवहन तथा अन्य व्यय 

हमारा लक्ष्य पूर्ण हो चुका है !

अधिवेशन के विषय में मान्यवरों के विचार

वीडियो

प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठों के विचार सुनें

‍विष्णुशंकर जैन, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय
रणजित सावरकर, कार्याध्यक्ष, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक
प्रशांत संबरगी, फिल्म वितरक, उद्योगपति, बेंगलुरु
यति मां चेतनानंद सरस्वती, महंत, डासना पीठ, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
पू. श्रीराम ज्ञानीदास महात्यागी, संस्थापक, तिरखेडी आश्रम, गोंदिया
डॉ. नील माधव दास, संस्थापक, तरुण हिन्दू , झारखंड

हिन्दू राष्ट्र के

कार्य में आपकी

आवश्यकता है

हिन्दू राष्ट्र के

कार्य में आपकी

आवश्यकता है

हिन्दू राष्ट्र

विश्व कल्याण के लिए एक राष्ट्र

हिन्दू राष्ट्र हमारी पहचान है । यह एक भावना है, जो हमें एकजुट करती है । हिन्दू राष्ट्र कोई भौगोलिक सीमा को दर्शानेवाली संकीर्ण सोच या अवधारणा नहीं है । इसमें इस देश के लोगों की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा, इतिहास, धर्म, साहित्य, कला और राजनीति सम्मिलित है। हिन्दू राष्ट्र केवल एक धार्मिक या राजनीतिक अवधारणा नहीं है। यह एक आदर्श सामाजिक-धार्मिक-आर्थिक व्यवस्था है। सत्यनिष्ठा, योग्यता तथा न्याय हिन्दू राष्ट्र की पहचान हैं । यह वह हिन्दू राष्ट्र है, जिसकी हम कल्पना करते हैं।

  • हिन्दू राष्ट्र क्यों आवश्यक है ?
  • हिन्दू जनजागृति समिति अध्यात्म का समर्थन क्यों करती है ?
  • आप क्या कर सकते हैं ?
  • हिन्दू राष्ट्र की ओर मार्गक्रमण…
  • मैं गर्व से हिन्दू हूं और मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि..

The Mission of Hindu Rashtra

NEEDS YOU

JOIN