समाज में धर्मजागृति के लिए समर्पित हिन्दू जनजागृति समिति इनके माध्यम से यह गुरुकार्य अर्थात ईश्वरीय कार्य अखंड चल रहा है । इसलिए जिज्ञासु, शुभचिंतक धर्मप्रसार का कार्य कर और उसके लिए धन अर्पण कर, इसके द्वारा गुरुपूर्णिमा का आध्यात्मिक स्तर पर लाभ लें !