शारीरिक एवं मानसिक कष्टोंपर उपयों के संदर्भ में आध्यात्मिक उपायों का महत्त्व

१. शारीरिक : उपरसे नीचे गिरने के कारण यदि किसी की हड्डी टूट गई, तो उपायों की दृष्टि से वहां पर केवल शारीरिक बातों के संदर्भ में विचार करना पर्याप्त होता है । वहां पर मानसिक विश्‍लेषण उपयोगी नहीं होता । इसका कारण यह कि उसके गिरने का कारण अध्यात्मशास्त्र ही बता सकता है । एक बार कारण ज्ञात हो गया, तो उसके अनुसार आध्यात्मिक उपाय करना भी संभव होता है ।

२. मानसिक : किसी को यदि मानसिक स्तरका कष्ट होता हो, तो उपायों की दृष्टि से वहां पर केवल मानसिक स्तर के संदर्भ में विचार करना पर्याप्त होता है । वहां पर शारीरिक विश्‍लेषण उपयोगी नहीं होता । इसका कारण यह कि उसको होनेवाले मानसिक कष्ट का कारण केवल अध्यात्मशास्त्र ही बता सकता है । एक बार कारण ज्ञात हो गया, तो उसके अनुसार आध्यात्मिक उपाय करना भी संभव होता है ।

Leave a Comment