कहां आधुनिक लेखकों द्वारा किया गया लेखन, तो कहां संतों ने किया हुआ लेखन !

संत जनाबाई, संत नामदेव महाराज, संत निवृत्तिनाथ महाराज, संत ज्ञानदेवजी, संत सोपानकाका महाराज, संत मुक्ताबाई, संत एकनाथ महाराज, संत गोरा कुम्हार, संत चोखामेळा, समर्थ रामदास स्वामी, संत तुकाराम महाराज इत्यादि संत अनेक सदियां बीत जानेपर भी लोगों के स्मरण में हैं; परंतु आज के जो साहित्यकार उनको प्राप्त पुरस्कारों को वापस लौटा रहे हैं, उनके नाम कितने लोगों को ज्ञात हैं ? उनके द्वारा पुरस्कार वापस किए जानेपर उनको पुरस्कार मिला था, यह लोगों को ज्ञात होता है तथा काल के प्रवाह में वो ऐसे लेखकों को भूल भी जाते हैं ।

JOIN