चेन्नई : तमिलनाडू की शासकीय यातायात व्यवस्था एवं शासन सम्मत मद्यबिक्रताओं ने बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर काले धन को सफ़ेद करने का व्यवसाय चालू करने की बात ध्यान में आने पर हिन्दूत्वनिष्ठ संगठन हिन्दू मक्कल कत्छी के उपाध्यक्ष श्री. देवागोविंद राजू ने प्रधान नरेंद्र मोदी के पास पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ९ नवंबर से नोटबंदी की घोषणा की थी, परंतु उसी समय ऐसा भी घोषित किया था कि शासकीय यातायात व्यवस्था, शासन सम्मत मद्यविक्रेता, रुग्णालय अादि स्थान पर पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। इसका अपलाभ लेकर अनेक शासकीय यातायात व्यवस्था एवं शासन सम्मत मद्यबिक्रेताओं ने पुराने नोट स्वीकार करने को मना किया एवं नए चलन में पैसे लेना आरंभ किया। तदुपरांत उन्होंने यह नया चलन लोगों को उनसे कुछ धन लेकर उनके प्रतिफल के रूप में पुरानी नोटे पुनः बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत कर नई नोट लेकर पुनः उन लोगों को देकर पुराने नोटों का स्वीकार कर रहे हैं। इस प्रकार से वे अवैध व्यवहार कर रहे हैं।
इसलिए इस पत्रद्वारा प्रधानमंत्री को इस प्रकरण में ध्यान देकर जांच करने एवं ऐसे अवैध कृत्य करनेवाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की विनती की गई है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात