श्रीनगर : भारत-प्रशासित कश्मीर में सैय्यद अली शाह गिलानी ने कहा है कि, कश्मीर में भारत समर्थक सियासी पार्टियों को वोट देना इस्लाम धर्म के विरूद्ध है और शरई तौर पर भी हराम है । गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के गुट ने श्रीनगर में रविवार को एक सेमिनार आयोजित किया था । इसी सेमिनार में सैय्यद अली शाह गिलानी बोल रहे थे ।
गिलानी ने कहा कि, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कांफ्रेंस, आवामी इतिहाद पार्टी और दूसरी जितनी भी चुनाव लढने वाली पार्टियां हैं वह सब कश्मीर मसले के शत्रु हैं । उन्होने कहा, “ये सियासी जमातें उस कुल्हाडी के दस्ते हैं जो भारत हम पर चला रहा है । और शरई तौर पर ऐसी जमातों को वोट देना हराम है ।”
बता दें कि, इस समय कश्मीर में अनंतनाग जिले की एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है । अलगाववादियों ने आम लोगों से इस चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है ।
कश्मीर में हथियारबंद आंदोलन शुरू होने के बाद आज तक कश्मीर में जितने भी चुनाव कराए गए, अलगाववादियों ने उन सभी चुनावों के विरुध्द बहिष्कार की मुहिम चलाई है ।
स्त्राेत : बीबीसी