उत्तर प्रदेश के कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है। नाहिद पर मार पिटाई और धमकी देने का मामला प्रविष्ट हुआ है। बता दें कि, उनकी उपस्थिती में ही रविवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जीत के जश्न पर हुई फायरिंग में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
सपा नेताओं पर पहले ही केस
इस बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं गय्यूर और इनाम के विरूद्ध पहले ही अपराध प्रविष्ट कर लिया है। इस मामले में सोमवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
अखिलेश ने दिया निलंबित करने का आदेश
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीडीपी को आदेश दिया है कि, पुलिस निरीक्षक को तुरंत निलंबित किया जाए। मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।
पढे – शामली (उत्तरप्रदेश) : समाजवादी पार्टी नेता की जीत के जश्न में चली गोलियां, बच्चे की मौत
पुलिस की अब तक की कार्रवाई
इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर कैराना के पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित करने के साथ ही मामले में शामिल लोगों के हथियारों के अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) रद्द कर दिए गए हैं। पुलिस ने १० लोगों में से ५ अज्ञात लोगों को नामजद किया है। आरोपियों पर आईपीसी की १४७, १४८, १४९ और ३०२ धाराएं लगाई गई हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि बाकी आरोपियों को शीघ्र की पकडा जाएगा, एेसा आश्वासन पुलिस ने दिया है ।
स्त्रोत : आज तक