हरदोर्इ (उत्तरप्रदेश) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने देश में आतंकवादी आक्रमणों का षडयंत्र रचने के आरोप में एक स्वयंभू मौलवी को बन्दी बनाया है । एनआईए अधिकारियों ने बताया कि, सीलमपुर के रहने वाले अब्दुस सामी कासमी को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से पकडा गया। यह गिरफ्तारी देश में एक आतंकवादी संगठन तैयार करने और आक्रमणोंको अंजाम देने के षडयंत्र को लेकर चल रही जांच के तहत हुई है। उन्होंने बताया कि अब्दुस सामी ‘‘खिलाफत’’ के समर्थन में उत्तेजक और भडकाऊ भाषण देता रहा है।
एनआईए अधिकारियों ने बताया कि, उसने कुछ वेबसाइट शुरू कीं है, जिस पर वह अपने भाषण अपलोड करता है। अब्दुस सामी कथित रूप से युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए भडकाता रहा है और अपनी ‘तकरीर’ और ‘बयान’ देने के लिए देश के कई हिस्सों की यात्रा कर चुका है।
उन्होंने बताया कि वह मदरसे चलाता है और उसके कुछ वित्तीय लेनदेन संदेहास्पद लग रहे हैं जिसको लेकर जांच चल रही है। अब्दुस सामी को शुक्रवार को एनआईए ने उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी पथक की मदद से पकडा गया। एक विशेष एनआईआई न्यायालय ने इससे पहले उसके विरूद्ध एक गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
स्त्रोत : जनसत्ता