जांच में सहयोग करने का दिया निर्देश
मुंबई : मुंबई के खार इलाके में दक्षिण कोरियाई महिला ब्लॉगर व यूट्यूबर का लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कथित तौर पर उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को यहां की अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी।
आरोपियों के वकील जमीर खान ने बताया कि बांद्रा महानगर दंडाधिकारी की अदालत ने दोनों को 15-15 हजार के नकद मुचलके पर जमानत देते हुए उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। अदालत के फैसले की विस्तृत प्रति अबतक उपलब्ध नहीं हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-354 (महिला के सम्मान को भंग करने के इरादे से किया गया हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
A Mumbai court granted bail to the two men who were arrested for allegedly harassing a South Korean YouTuber on the streets of Mumbai during her online live stream.https://t.co/SU062kiSIr
— Law Today (@LawTodayLive) December 6, 2022
दोनों को पिछले सप्ताह मुंबई के खार इलाकों में कथित यौन उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के कुछ घंटे के बाद गिरफ्तार किया गया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक महिला ब्लॉगर के नजदीक आकर उसके विरोध के बावजूद उसका हाथ पकड़ने की कोशिश कर रहा है।
महिला जब उस स्थान से जाने लगी तक युवक मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ आता और लिफ्ट की पेशकश करता दिख रहा है जिसे वह अस्वीकार कर देती है। पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर प्राप्त वीडियो के आधार पर घटना का संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज की। आरोपियों की उम्र क्रमश: 19 और 21 साल है और उन्हें बांद्रा के नजदीक पकड़ा गया।
मुंबई में एक कोरिया की महिला से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों के नाम मोबिन चांद और मोहम्मद नकीब। सब आसमानी किताब का असर है दोस्तों। pic.twitter.com/KRm3vGj4IO
— कुसुम लता पाराशर🇮🇳 (@kusumlata25) December 2, 2022
कोरियाई महिला ने बताई थी आपबीती
कोरियाई महिला यूट्यूबर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं मुंबई के खार स्थित अपने होटल जा रही थी कि तभी आरोपी ने मुझसे छेड़छाड़ की कोशिश की। एक शख्स ने ध्यान खींचने के लिए आई लव यू चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन मैंने नजरअंदाज किया।
महिला ने बताया था, इसके बाद आरोपियों में से एक मेरे पास आया और मेरा हाथ पकड़ने लगा। वह मुझे अपने टू व्हिकल के पास ले गया और पीछे बैठने को कहा। जब मैंने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी ने मेरी गर्दन के पास अपना हाथ रख लिया और मुझे किस करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से पूरी तरह से चौंक गई थी। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि इस मामले को रफा-दफा कर दूं इसलिए मैंने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने मेरी कलाई पकड़ ली और मुझे अपनी मोटरसाइकिल की तरफ ले जाने लगा।
इस स्थिति से बचने के लिए महिला तेज कदमों से वहां से निकलने लगी। लेकिन दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगे।
वह आगे बताती हैं कि सौभाग्य से मेरी लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा एक शख्स वहीं पास में ही था और वह मेरी मदद के लिए आगे आया।
स्रोत : आज तक