महाराष्ट्र : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार नये-नये नियम और कानून बनाती है लेकिन कुछ दरिंदे बिना किसी की परवाह किये ऐसी वारदात को आये दिन अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले से सामने आया है। यहां पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। दरअसल, घटना रविवार को उस समय हुई जब एक दंपत्ति अपने 5 साल की लड़की और 8 महीने के बेटे को घर पर छोड़ कर खेत में काम करने गए थे।
दोनों को अकेला देख कर पड़ोस में रहने वाला 19 साल का शाहनवाज शाह घर में घुस गया। उसने पहले बच्ची को मिठाई का लालच दिया और बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पड़ोस में ही शहनवाज शाह की बहन का घर भी है उसी घर में शहनवाज ने इस नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची की तबियत बिगड़ते देख शहनवाज उसे घर में ही अकेला छोड़ कर भाग गया। जिसके बाद लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Maharashtra | A 19-year-old youth, Shahanawaz Shah, arrested by Police for allegedly raping a 5-year-old girl in Palghar. He had lured her with chocolate while she was playing outside her house. The girl is under treatment at a hospital: Palghar Police
— ANI (@ANI) December 6, 2022
जब पीड़िता के माता-पिता खेत से काम करके घर लौटे तो उन्हें घर पर अपनी बच्ची नहीं मिली। तो पीड़िता के परिजन घर के आसपास उसकी तलाश करने लगे। मोहल्ले में पूछताछ करने पर पीड़ित परिवार को घटना की पूरी जानकारी मिली। जिसके बाद नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। फिर वाडा पुलिस तुरंत घटना की जांच में जुट गई।
इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
स्रोत: news 1 इंडिया