कर्नाटक वक्फ बोर्ड राज्य में अपने स्वयं के वित्त पोषण के साथ विद्यालय और कॉलेज शुरू करने की योजना बना रहा है। सरकारी विद्यालयों और कॉलेजों के हिजाब पहनने की अनुमती ने देने के फैसले के खिलाफ, इन स्कूल-कॉलेजों में इच्छुक छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति दी जाएगी। योजना है कि ये शिक्षक संस्थान पूरी तरह से सेल्फ फंडड होंगे जिसके चलते वह अपने नियम लागू करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
Hijab & burqa to be allowed in Waqf schools & colleges. Karnataka Waqf board chairman Shafi Sadi speaks to India Today's @sagayrajp. #ITVideo | @PoojaShali pic.twitter.com/Gsmz7Iqh5T
— IndiaToday (@IndiaToday) November 30, 2022
मंगलुरु, शिवमोगा, हासन, कोडागु, बीजापुर, हुबली आदि में ये विद्यालय और कॉलेज शुरू किए जाएंगे। इन शिक्षण संस्थानों के लिए 25 करोड़ की धनराशि आवंटित है। इन कॉलेजों के लिए कोई स्वायत्त नियम नहीं होंगे, मगर ये विद्यालय और कॉलेज बोर्ड और विश्वविद्यालयों के नियमों का पालन करेंगे।
कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शफी सादी ने यह पूरी जानकारी दी है। इन विद्यालयों और कॉलेजों पर CM दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ऐलान करेंगे। बता दें कि राज्य के स्कूलों में लंबे विवाद के बाद छात्र- छात्राओं को धार्मिक पहचान के वस्त्र पहनकर आने की इजाजत नहीं है। मामले पर अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।
स्रोत : आज तक