पणजी (गोवा) – यहां ५३ वें अंतर्राष्ट्रीय चित्रपट महोत्सव के समापन समारोह के समय ‘द कश्मीर फाइल्स’ चित्रपट को ‘अश्लील’ कहने वाले इस्रायली दिग्दर्शक नदाव लैपिड पर देशभर से टिप्पणियां होने के उपरांत उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा, कि ‘मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को दुखाना नहीं था’ । लैपिड ने कहा कि मुझे किसी का अपमान नहीं करना था । मेरा पीडिता का अथवा उसके समीप के सम्बन्धियों को आहत करने का कोई आशय नहीं था । मैं उनसे क्षमा मांगना चाहता हूं ।
Watch Nadav Lapid’s apology to the sufferers of Kashmir genocide. If he’s not disrespecting or doubting the Kashmir events, what makes him call #TheKashmirFiles — that shows the horrors — vulgar & propaganda? He says the movie should’ve been serious. Wasn’t it already? Hypocrite! pic.twitter.com/gu2PEJMMUN
— Sreejith Panickar (@PanickarS) December 2, 2022
29 नवंबर
‘द कश्मीर फाइल्स- एक प्रोपेगेंडा और अश्लील फिल्म’: IFFI में इजरायल के वामपंथी फिल्ममेकर ने उठाए ‘हिंदू नरसंहार’ पर सवाल
गोवा में चल रहे 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) के समापन में ज्युरी प्रमुख इजरायल के फिल्मकार नदव लापिद को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर नकारात्मक टिप्पणी की। वामपंथी विचारधारा के इजरायली नदव लापिद ने इस फिल्म को प्रोपोगेंडा करने वाली भद्दी फिल्म करार दिया है। उनकी इस टिप्पणी के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। खुद इजरायल के राजदूत भी अपने देश के फ़िल्मकार से असहमत दिखे। हालाँकि कॉन्ग्रेस पार्टी ने नदव लापिद के बयान का समर्थन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 22 नवम्बर 2022 को IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया) में प्रदर्शित किया गया था। इस फेस्टिवल के आयोजकों ने नदव लापिद को प्रमुख ज्यूरी के तौर पर इजरायल से बुलाया था। फिल्म देखने के बाद नदव ने कहा कि वो द कश्मीर फाइल्स देख कर न सिर्फ हैरान हुए बल्कि परेशान भी हो गए। नदव ने आगे कहा कि उन्हें फिल्म दुष्प्रचार करने वाली लगी जो ऐसे महोत्स्व में दिखाने लायक नहीं थी।
हालाँकि भारत में इजरायल के राजदूत कोबी शोसानी ने अपने ही देश के फ़िल्मकार नदव से असहमति जताई। कोबी ने कहा कि उनकी सोच नदव लापिद से अलग है और वो फिल्म बनाने वालों से मिल चुके हैं। कोबी ने आगे बताया कि वो अपनी राय से नदव को भी वाकिफ करवा चुके हैं।
अधिक पढ़े : उपेक्षित कश्मीरी हिन्दुओं का नरसंहार : एक भीषण वास्तविकता एवं कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर आधारित ‘ऑनलाइन’ प्रदर्शनी
#NadavLapid's "vulgar" remarks on #KashmirFiles may have come out of ignorance or arrogance.
He must open his eyes, learn the truth and #NadavMustApologize to Hindus for denying a major part of our history, the Kashmiri Hindu Holocaust.#TheKashmirFiles#KashmiriPandit pic.twitter.com/IkAHIcb1gG
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) November 29, 2022
#NadavLapid's "vulgar" remarks on #KashmirFiles may have come out of ignorance or arrogance.
He must open his eyes, learn the truth and #NadavMustApologize to Hindus for denying a major part of our history, the Kashmiri Hindu Holocaust.#TheKashmirFiles#KashmiriPandit pic.twitter.com/IkAHIcb1gG
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) November 29, 2022
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलॉन (Naor Gilon) ने माफी मांगी
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलॉन (Naor Gilon) ने इसके लिए माफी मांगी है। उन्होंने लैपिड से भी कहा- शर्म आनी चाहिए। राजदूत ने इसके छह कारण भी बताए हैं। इनमें से एक कारण यह है आप तो इजरायल वापस चले जाओगे। इस दंभ के साथ कि आप बड़े साहसी हो और आपने अपनी बात कह दी। हम, इजरायल के प्रतिनिधि, यही रहेंगे। आपको देखना चाहिए कि आपकी ‘बहादुरी’ के बाद कैसे हमारे डीएम (Direct message) बॉक्सेज भर गए हैं और जिस टीम की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है, उसके ऊपर इसका क्या असर होगा।
An open letter to #NadavLapid following his criticism of #KashmirFiles. It’s not in Hebrew because I wanted our Indian brothers and sisters to be able to understand. It is also relatively long so I’ll give you the bottom line first. YOU SHOULD BE ASHAMED. Here’s why: pic.twitter.com/8YpSQGMXIR
— Naor Gilon (@NaorGilon) November 29, 2022
नदव के बयान का भारी विरोध
इजरायली फ़िल्मकार नदव लापिद के इस बयान का काफी विरोध हुआ है। द कश्मीर फाइल्स के प्रमुख कलाकार अनुपम खेर ने ट्वीट कर के लिखा, “झूठ का क़द कितना भी ऊँचा क्यों ना हो। सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है।”
झूट का क़द कितना भी ऊँचा क्यों ना हो..
सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है.. pic.twitter.com/OfOiFgkKtD— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 28, 2022
We'll give proper reply. If holocaust is right, exodus of Kashmiri Pandits is right too. Seems pre-planned as immediately after that toolkit gang became active. Shameful for him to make a statement like this: Anupam Kher, on IFFI Jury Head Nadav Lapid's remarks for #KashmirFiles pic.twitter.com/WH4u7Pl74J
— ANI (@ANI) November 29, 2022
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठा बना सकता है. #CreativeConsciousness विवेक अग्निहोत्री ने कम शब्दों में अपनी बात रखकर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड को जवाब दिया है. इससे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी थी. उन्होंने लिखा था, ”झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.”
GM.
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022
वहीं एक अन्य फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने नदव को फिलिस्तीन का हमदर्द बताते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय के उस अधिकारी पर कार्रवाई माँगी है जिसने लापिद को ज्यूरी का चीफ बनाया था।
I take strong objection to the language used by Mr. Nadav Lapid for #kashmirFiles .
Depicting the genocide of 3 lakh #KashmiriHindus cannot be called vulgar .
I as a filmmaker & a #KashmiriPandit condemn this shameless act of abuse towards victims of terrorism .— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 28, 2022
Dear @ianuragthakur ji .
I as a #KashmiriPandit & who is a victim of genocide seek a serious actn agnst Mr. #NadavLapid Jury head of IFFI 2022 fr calling d depiction of our tragedy as vulgar .
Hs hs added salt to our wounds&hence shld b made to tender a apology .#KashmirFiles— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 28, 2022