संगठन के लिए नये सदस्य बनाने के प्रयास में थे आरोपी
पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर बुधवार रात को आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अब्दुर रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह उर्फ हबीब (37) और काजी अहसानउल्लाह उर्फ हसन (32) के रूप में हुई है। दोनों को बुधवार रात 8:30 बजे के करीब उत्तर 24 परगना के बारासात के शासन इलाके से गिरफ्तार किया गया।
#BREAKING | West Bengal: 2 alleged Al-Qaeda terrorists arrested by STF; investigation underway. Tune in here – https://t.co/l9teJiNrAh pic.twitter.com/4lq0LRr4Ww
— Republic (@republic) August 18, 2022
उत्तर 24 परगना में हुई दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी
अब्दुर रकीब सरकार दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर का रहने वाला है, जबकि काजी अहसानउल्लाह हुगली के आरामबाग का निवासी बताया गया है। उसका एक ठिकाना कोलकाता के तपसिया इलाके में भी है। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी-छिपे भारतीय उपमहाद्वीप में पनप रहे आतंकी संगठन अलकायदा के लिए काम कर रहे दो युवक उत्तर 24 परगना के बारासात में देखे गये हैं।
कई संदिग्ध कागजात जब्त
इस जानकारी के बाद बुधवार शाम को एसटीएफ की एक टीम ने इन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की। इस दौरान इनके पास से देश विरोधी क्रियाकलाप से जुड़े कई संदिग्ध कागजात जब्त किये गये। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि अलकायदा के लिए सक्रिय सदस्यों को चुनने के लिए दोनों यहां आये थे। इस जानकारी के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भविष्य की क्या थी प्लानिंग ?
इस मामले में एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के पास से कई संदेहास्पद कागजात जब्त किये गये हैं। कुछ नक्शे और देश-विरोधी क्रियाकलाप से जुड़े कागजात इनके पास से मिले हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग हैं। आरोपी बारासात में किससे मिलने आये थे, उनकी भविष्य की क्या प्लानिंग थी, पुलिस दोनों से पूछताछ कर इसका पता लगा रही है।
स्रोत : प्रभात खबर