उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में तिरंगा रैली के दौरान 6 विद्यालयीन छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा गए। हाथ में तिरंगा लिए इन छात्रों की यह करतूत सड़क चलते एक व्यक्ति के मोबाइल में कैद हो गई जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन 6 छात्रों को निलंबित कर दिया है। मामला गांव गंगोह में सिल्वर रॉक पब्लिक विद्यालय का है। देश सोमवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसे लेकर जगह जगह तिरंगा रैली निकाली जा रही है।
*सहारनपुर में स्कूल रैली के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे*स्कूल प्रबंधक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 6 खुरापाति छात्रों को किया निलंबित सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल एसएसपी ने कारवाई के दिये आदेश @saharanpurpol @Uppolice pic.twitter.com/BDFxsg72H8
— Gauravsaininews (@Gauravsaininew1) August 13, 2022
शख्स ने मोबाइल में कैद किया
अमृत महोत्सव के मद्देनजर जनपद के अन्य स्कूलों की तरह इस स्कूल के छात्र भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से कस्बे में तिरंगा रैली निकालने के लिए शनिवार की दोपहर निकले थे। हाथ में तिरंगा लिए सैकड़ों छात्र पूरे जोश के साथ भारत माता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, इसी बीच कुछ शरारती छात्रों ने *पाकिस्तान जिंदाबाद* के नारे लगा दिए। तभी वहां से गुजर रहे कार सवार एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में इस नारे को कैद कर लिया और रैली के साथ चल रहे स्कूल टीचर से इस पूरे मामले की शिकायत भी की।
छात्रों को निलंबित किया गया
कुछ ही देर बाद यह वीडियो वायरल हुआ तो स्कूल प्रशासन ने छात्रों की गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि वीडियो में जो छात्र नजर आ रहे हैं उन 6 छात्रों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। हालांकि वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी पाकिस्तान के नारे लगाने वाले बच्चों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है।
एसएसपी ने इसपर क्या कहा
इस बारे में एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा ने कहा कि, आज जिन विद्यालयीन बच्चों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं उनकी पहचान कर ली गई है और मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्त्रोत: एबीपी लाइव