जौनपुर में मोहर्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे के विवाद के बाद एक और आपत्तिजनक नारा गूंजने का मामला सामने आया है। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव बाजार का है। यहां बुधवार की शाम ताजिया दफन करने जा रहे मुस्लिम युवकों ने सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि बुधवार को मोहम्मद हुसैन के मातमी जुलूस में शामिल लोगों ने खुलेआम सर तन से जुदा के नारे लगाए। आरोप है कि नारेबाजी करते हुए दूसरे समुदाय के लोगों को सांप्रदायिक उन्माद के लिए उकसाया गया। इसका वीडियो वायरल होते है एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष मीरगंज ने करियांव के चार लोगों मोशकील, अब्दुल, जीशान और हारिस को गिरफ्तार कर लिया है।
जौनपुर में ताजिया दफन करने जा रहे मुस्लिम युवकों ने सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। #jaunpur pic.twitter.com/Cikgyxs4TS
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) August 11, 2022
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मीरगंज के करियाव में मोहर्रम की दसवीं तारीख को ताजिया दफन के दौरान जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगने की बात प्रकाश में आई थी। इसका वीडियो वायरल हुआ। घटना की छानबीन कराकर लोगों की पहचान कर थाना मीरगंज पर केस दर्ज कराते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मो शकील, अब्दुल जब्बार, मो निसान और मो हरीश शामिल हैं। इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्राेत : लाइव हिन्दुस्थान