उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चिलकाना रोड पर एक स्कूल के पास युवकों के गुट ने बजरंग दल के कार्यकर्ता पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। चाकू से कार्यकर्ता के सीने पर वार किए गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया गया। देहात कोतवाली पुलिस ने स्कूल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव दतौली रांघड़ निवासी राहुल सैनी ने बताया कि सोमवार की दोपहर उसका भाई प्रशांत सैनी चिलकाना रोड स्थित एक स्कूल से परिवार के बच्चों को लेने गया था। स्कूल के बाहर प्रशांत की मोटरसाइकिल खराब हो गई। इसका पता लगने पर राहुल दूसरी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंच गया।
राहुल कहना है कि वह स्कूल के बाहर प्रशांत के साथ खड़ा था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के छह-सात युवक वहां आए और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपियों ने प्रशांत के सीने पर चाकू से वार किए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई तो आरोपी फरार हो गए। लहुलूहान होकर प्रशांत जमीन पर गिर गया।
राहुल ने प्रशांत को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पता लगने पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्कूल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। युवक कौन थे और क्यों हमला किया है, इस बारे में प्रशांत और उसके परिवार के सदस्यों को भी जानकारी नहीं है।
पता लगने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए। संगठन के बलोपासना प्रमुख कपिल का कहना है कि जिस प्रकार प्रदेश में कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं, उसी कड़ी में सक्रिय कार्यकर्ता प्रशांत पर हमला किया गया है। प्रशांत को दूसरे समुदाय के युवकों ने जान से मारने की कोशिश की है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। किस रंजिश में हमला किया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
संदर्भ : OpIndia