Update
बूंदी में नूपुर शर्मा के खिलाफ भडकाऊ बयान देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुफ्ती नदीम के अलावा साथी मौलाना मोहम्मद आलम गोरी को भी आज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मौलाना मुफ्ती नदीम में करीब एक महीने पहले नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था, जिसके बाद आज पुलिस ने मुफ्ती नदीम को गिरफ्तार किया।
राजस्थान- नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम को राजस्थान के बूंदी में पुलिस ने गिरफ्तार किया pic.twitter.com/Yxy8l7UlLg
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) July 1, 2022
कोतवाली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दरअसल उदयपुर की घटना के बाद से ही मौलाना मुफ्ती नदीम और मौलाना आलम गौरी की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी। उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद मौलाना मुफ्ती को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे। वहीं आज गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस थाने के बाहर मौलाना के समर्थक जुटना हुए शुरू हो गए थे। इसको देखते हुए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
स्रोत : एबीपी
‘हमारे पैंगंबर पर किसी ने आंख उठाई तो उसकी आंख नोच लेंगे, उंगली तोड देंगे और हाथ काट देंगे’ – मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर
राजस्थान के बूंदी में एक मौलाना द्वारा भडकाऊ भाषण देने का मामला सामने आया है। बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसी बीच मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने भड़काऊ बयान दिया और कहा कि, यदि कोई आंख उठाएगा उसकी आंख नोच लेंगे, यदि कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड देंगे। कोई हाथ उठाएगा तो हाथ काट देंगे। मौलाना यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, यदि प्रशासन हमारे पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगा और कार्यवाही नहीं करेगा, तो मुस्लिम समाज उसका उत्तर देना भी जानता है। उन्होंने बूंदी शहर व देश के मुसलमानों को उकसाते हुए कहा कि, हमने जब जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाई है तो वह बचा नहीं है, तारीख उठा कर देख लें।
गर्दन काट देंगे, हाथ काट देंगे , अंगुली काट देंगे @PoliceRajasthan ये शांतिदूत नमूना आपकी पुलिस की मौजूदगी में , बूँदी में खुलेआम धमकी दे रहा है । कोई कार्यवाही करेंगे या आका ने मना कर रखा है pic.twitter.com/2LqKMkgNk4
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) June 4, 2022
हम पैगंबर के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकते चाहे हमें गाली दे दे, हमारे मां-बाप को गाली दे दे लेकिन हम पैगंबर के खिलाफ एक लफ्ज़ भी नहीं सुनेंगे, यदि कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट देंगे। फिर तुम चाहो तो हम हमें जेल में डाल देना, हमारे ऊपर लाठी चलाना लेकिन हम पैगंबर के खिलाफ एक लफ्ज़ नहीं सुनेंगे।
स्रोत : एबीपी लाइव