कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश सभी को मानने होगे
महाराष्ट्र के बाद लाउडस्पीकर विवाद के बाद अब कर्नाटक के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन श्रीराम सेना ने घोषणा की है, जिसके बाद सोमवार की सुबह 5 बजे से ही लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने हुबली और मैसूर के हनुमान मंदिरों में लाउडस्पीकर पर भजन गाए और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और सुप्रभातम बजाने के लिए कर्नाटक में श्रीराम सेना के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया ।
श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने कर्नाटक में अजान बजाने वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार के लिए समय सीमा 9 मई निर्धारित की थी।
गिरफ्तार पर उन्होंने कहा, हमारा आंदोलन (लाउडस्पीकरों के खिलाफ) कल और तेज होगा। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक आप कार्रवाई नहीं करते। सिर्फ हमारे हिंदू संगठन ही नहीं, बल्कि पूरा हिंदू समुदाय विरोध में सड़कों पर उतरेगा, यह मेरी सरकार को चेतावनी है।
वहीं इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूरे राज्य में लाउडस्पीकर पर सख्ती जताई है। उन्होंने कहा, पूरे राज्य में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के पालन को अनिवार्य रूप से लागू करते हुए लाउडस्पीकर बजाना होगा।
Karnataka | Everyone should follow SC's guidelines on loudspeakers. We're watching whatever happening in other states. The loudspeaker issue was discussed in the meeting, again with senior officials will also be discussed about its implementation: CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/92kj9hKyGt
— ANI (@ANI) May 9, 2022
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, हम देख रहे हैं कि दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है।उन्होंने कहा लाउडस्पीकर को लेकर एक बैठक की गई है जिसमें लाउडस्पीकर के मुद्दे पर चर्चा हुई। हम लोग इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फिर बैठक करेंगे इस बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा की जाएगी कि लाउडस्पीकर का उपयोग कब और कैसे करना है।
9 मई से 1000 से ज्यादा मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाने की घोषणा
आपको बता दें कि, इसके पहले श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने रविवार को इस बात को लेकर घोषणा की थी कि, नौ मई से राज्य के 1000 से अधिक मंदिरों में सुबह 5 बजे से हनुमान चालीसा का बजाई जाएगी।