केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कई बदलावों के साथ नए शैक्षणिक सत्र का पाठ्यक्रम जारी किया। इसमें दसवीं के सामाजिक विज्ञान की पुस्तिका से बोर्ड ने पाकिस्तान शायर फैज अहमद फैज की नज्में हटा दीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 21 अप्रैल को CBSE ने नया करीकुलम जारी किया। इसमें 2022-23 एकेडमिक सेशन के दसवीं की NCERT की पुस्तिका ‘लोकतांत्रिक राजनीति 2 ‘ में किए गए बदलाव की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, पुस्तिका के पेज 46,48, 49 पर मौजूद तस्वीरों के अलावा पूरा भाग सिलेबस में बना रहेगा। हटाई गईं तस्वीरों में दो पोस्टर और एक पॉलिटिकल कार्टून शामिल है।
India Drops 'Democracy And Diversity', Mughal Courts, Cold War, Food security, Poems By Faiz From CBSE Syllabus. pic.twitter.com/DQ5WcU8sh5
— Suchitra Vijayan (@suchitrav) April 23, 2022
दरअसल, पुस्तिका के चौथे चैप्टर ‘जाति, धर्म और लैंगिग मसले’ के तहत आनेवाली सब हेडिंग ‘धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति’ के अंतर्गत बच्चों को सांप्रदायिकता में राजनीति की भूमिका समझाने के लिए तीन कार्टून दिए थे। पहले दो कार्टून में फैज की नज्में भी थीं।
पिछले साल के पाठ्यक्रम विवरण के अनुसार, कक्षा 11 के इतिहास पाठ्यक्रम से इस साल हटाया गया अध्याय ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’ अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्र में इस्लामी साम्राज्य के उदय और अर्थव्यवस्था एवं समाज पर इसके प्रभाव के बारे में बात करता है । इसी तरह, कक्षा 12 के इतिहास पाठ्यक्रम से हटाया गया ‘द मुगल कोर्ट: रीकंस्ट्रक्टिंग हिस्ट्रीज थ्रू क्रॉनिकल्स’ शीर्षक वाला अध्याय मुगलों के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास के पुनर्निर्माण के संबंध में मुगल दरबारों के इतिहास की पडताल करता है ।
स्रोत : प्रभात खबर