सूरत नगर निगम ने बनवाई थी पेंटिंग
गुजरात के सूरत में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा कापोद्रा चौराहे पर बने एक टॉयलेट की दीवार पर भगवान गणेश की पेंटिंग बनाई गई थी। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस वॉल पेंटिंग को देखकर विरोध किया और नाराजगी जाहिर की। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने दीवार पर कलर कर वॉल पेंटिंग को हटा दिया।
https://twitter.com/newstrack_eng/status/1501079282474385410
VHP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि, भगवान गणेश की यह पेंटिंग टॉयलेट की दीवार बनी थी, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही VHP ने चेतावनी दी कि, अब यदि किसी सरकारी, निजी या अन्य किसी भी इमारत पर देवी- देवताओं की तस्वीर होगी, तो उस इमारत को ही नुकसान पहुंचाया जाएगा। दरअसल, VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा टॉयलेट की दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र बनवाए गए हैं। बजरंग दल की टीम ने जब उस स्थान पर जाकर देखा तो पाया कि टॉयलेट की दीवार पर भगवान गणेश का चित्र बनाया गया है।
इसके बाद VHP-बजरंग दल के कार्यकार्ताओं ने उस गणेश जी के चित्र पर सफेद रंग डाल कर उस वॉल पेंटिंग को साफ कर दिया। इस दौरान VHP-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के खिलाफ नारे लगाए और उन्होंने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को दोबारा ऐसे गलती नहीं करने की चेतावनी दी।
स्रोत : न्यूज ट्रैक