AICWA ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
अन्य समय अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का गुणगान करनेवाली कांग्रेस इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे है, क्या यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का दमन नही है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
महात्मा गांधी की हत्या करनेवाले नाथूराम गोडसे पर आधारित एक लघु फिल्म ‘मैंने गांधी को क्यों मारा?’ इसी माह ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही है। इसमें राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के युवा सांसद अमोल कोल्हे नथुराम गोडसे की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी खुद की पार्टी के सहयोगी उनकी इस भूमिका से नाराज हैं ।
महाराष्ट्र में इस फिल्म की रिलीज की पर लगे रोक : नाना पटोले
If you portray Gandhiji's murderer as hero, it's not acceptable.Our country is known through Gandhi & his ideology.He's celebrated worldwide.Congress will oppose it; will request CM not to allow this movie's release in Maharashtra: Nana Patole, Cong, on 'Why I killed Gandhi'movie pic.twitter.com/Hl3mimGkqL
— ANI (@ANI) January 23, 2022
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, यदि आप गांधीजी के हत्यारे को नायक के रूप में चित्रित करते हैं, तो यह स्वीकार्य नहीं है। हमारा देश गांधी और उनकी विचारधारा के माध्यम से जाना जाता है। पूरी दुनिया में लोग गांधी जी को सम्मान देते हैं। कांग्रेस इसका विरोध करेगी; महाराष्ट्र में इस फिल्म की रिलीज की अनुमति न देने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे।
अभिनेता अमोल कोल्हे ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, ‘व्यक्तिगत स्तर पर, मैं गांधी की हत्या या नाथूराम गोडसे के महिमामंडन का समर्थक नहीं हूं, लेकिन मुझे जो भूमिका मिली है, मैंने उसके साथ न्याय करने की कोशिश की है। एक कलाकार के रूप में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और एक व्यक्ति के रूप में विचार की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए! मुझे उम्मीद है कि लोग इस काम को खुले दिमाग से देखेंगे।”
अशोक त्यागी के निदेशन में बनी फिल्म, 30 जनवरी को जारी होगी
यह लघु फिल्म अशोक त्यागी ने निदेशित की है और इसके निर्माता कल्याणी सिंह हैं। इसमें 41 वर्षीय कोल्हे गोडसे की भूमिका में नजर आएंगे। यह 2017 में फिल्माई गई थी। 30 जनवरी को गांधीजी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के मौके पर यह ओटीटी पर जारी होने वाली है।
AICWA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से ऑल इंदीयन सीने वर्करस असोसीएशन ( AICWA ) ने माँग की “ Why I Killed Gandhi “ मूवी पर प्रतिबंध लगाया जाए #WhyIKilledGandhi #AICWA @narendramodi @PMOIndia @ANI @aajtak @ABPNews @timesofindia @the_hindu @ianuragthakur @BBCHindi @Outlookindia pic.twitter.com/Kbj111uXdk
— AICWA (@AICWAOfficial) January 22, 2022
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि फिल्म “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गद्दार और हत्यारे नाथूराम गोडसे” का महिमामंडन करती है।
पत्र में कहा गया है, “गांधीजी ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी प्रशंसा पूरे भारत और दुनिया ने की है, गांधीजी की विचारधारा प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेम और बलिदान का प्रतीक है।”
“नाथूराम गोडसे … इस देश में किसी के सम्मान के पात्र नहीं हैं, नाथूराम गोडसे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता लोकसभा में एक मौजूदा सांसद हैं और भारतीय संविधान की शपथ के तहत हैं, यदि यह फिल्म पूरी रिलीज करती है 30 जनवरी, 1948 को हुए जघन्य अपराध के प्रदर्शन से देश स्तब्ध और तबाह हो जाएगा।”
स्रोत : अमर उजाला