संरक्षित स्मारक की श्रेणी केवल नाम के लिए !
किले पर मदिरा की बोतलों का ढेर और चरस-गांजा पीने के लिए किले का उपयोग !
- पुरातत्त्व विभाग की सामान्य की भांति आंखों पर पट्टी, हाथों को मोडना और मुंह पर उंगली ! किले की इस दयनीय स्थिति के लिए उत्तरदायी अधिकारियों को सरकार को आजीवन कारागार में बंद कर देना चाहिए ! – संपादक
- पुरातत्त्व विभाग क्या प्राचीन गढ-किलों का जतन करने के लिए है अथवा उन्हें नष्ट करने के लिए ?, यह प्रश्न किसी के भी मन में आ सकता है । इस विभाग की दयनीय स्थिति बदलने के लिए क्या सरकार अब तो कदम उठाएगी ? – संपादक

मुंबई : ‘काला किला’ के रूप में जाना जानेवाला धारावी स्थित ‘धारावी किला’ अब केवल नाम के लिए ही ‘राज्य संरक्षित स्मारक’ के रूप में शेष है । वर्तमान में इस किले का उपयोग मद्यपान करना, चरस और गांजा पीना जैसी अवैध कृत्यों के लिए ही किया जा रहा है । ऐसी घटनाएं इस किले पर दिनदहाडे हो रही है । किले पर मदिरा की बोतलों का ढेर लग गया है । पुरातत्त्व विभाग और अभीतक के सर्वदलीय शासनकर्ताओं की अक्षम्य उपेक्षा के कारण इस किले का ऐतिहासिक स्वरूप नष्ट हो रहा है और आज यह किला केवल मद्यपान करनेवालों और तृतीयपंथियों का अड्डा बन चुका है ।
धारावी का यह किला मीठी नदीक्षेत्र में है । किले की एक दीवार पर अंग्रेजी आद्याक्षरों में ‘प्रस्तुत किले का निर्माण मुंबई के अध्यक्ष तथा गवर्नर ऑनरेबल हॉर्न ने वर्ष १७३७ किया था’, यह फलक लगाया गया है । यह किला भले ही नदीक्षेत्र में हो; परंतु वर्तमान में इस नदीक्षेत्र में
धारावी का यह किला मीठी नदीक्षेत्र में है । किले की एक दीवार पर अंग्रेजी में ‘प्रस्तुत किले का निर्माण मुंबई के अध्यक्ष तथा गर्वनर ऑनरेबल हॉर्न ने वर्ष १७३७ ने किया’ लिखा हुआ फलक है । यह किला भले ही नदीक्षेत्र में हो; परंतु वर्तमान स्थिति में नदीक्षेत्र में भराव डालकर किले की चारों बाजुओं में झोपडियों और घरों का निर्माण किया गया है । यह किला सभी बाजुओं से झोपडपट्टी से घेरे जाने से यहां कोई किला है, यही ध्यान में नहीं आता । किले पर चढने के लिए मार्ग नहीं है । किले पर चढने के लिए लोहे की सीढीयां बनाई गई हैं । कुल मिलाकर किले की स्थिति देखी जाए तो मन में ‘क्या पुरातत्त्व विभाग ने यह किला मद्यपान करनेवालों और तृतीयपंथियों के लिए छोड दिया है ?’, यह प्रश्न उठता है ।
मद्यपान करने और निजी कामों के लिए किया जा रहा है किले का उपयोग !

इस किले पर एक प्राचीन कुआं है; परंतु वह प्लास्टिक, कचरा आदि गंदगी से भर गया है । आज के समय में कुएं पर ग्रील (लोहे की जाली का ढक्कन) लगाया गया है । किले के एक कोने में मुर्गियों के लिए एक दडबा बनाया गया है । किले के विविध स्थानों पर चूल्हे और जली हुई लकडियां देखने को मिलती हैं, जिससे यहां मद्यपान और मांस की पार्टियां होती होंगी’, ऐसा बताया जाता है । किले पर ही मूत्रविसर्जन करने जैसे कृत्यों के कारण किले की अत्यंत दुःस्थिति बन गई है । मद्यपान की पार्टियां करने हेतु, साथ ही निजी कामों के लिए ही आजकल इस किले का उपयोग हो रहा है ।


पुरातत्व विभाग की उपेक्षा के कारण किले की दुःस्थिति !
कुछ वर्ष पूर्व पुरातत्त्व विभाग की ओर से इस किले का नवीनीकरण किया गया था । तब किले की दीवारों को प्लास्टर किया गया था; परंतु पुरातत्त्व विभाग द्वारा किले के इर्द-गिर्द किए गए अतिक्रमणों की उपेक्षा हुई है; उसके कारण यह किला सभी बाजुओं से अतिक्रमणों से घिर गया है और उसका ऐतिहासिक स्वरूप नष्ट हुआ है । किले के परिसर में इस किले की जानकारी देनेवाला कोई भी फलक अथवा पुरातत्त्व विभाग के नाम का फलक लगाया नहीं गया है । ऐसा बताया जा रहा है कि पुरातत्त्व विभाग और सरकार इस की ओर समय रहते ध्यान देते, तो किले के इर्द-गिर्द का अतिक्रमण और किले की आज की दुःस्थिति को टाला जा सकता था ।



धारावी किले के विषय में जानकारी
इस किले का परिसर भले ही बहुत छोटा हो; परंतु यह किला खाडी से शत्रु पर ध्यान रखने के लिए बनाया गया था । यहां तोपें डागने के लिए मध्य-मध्य में खिडकियों जैसी चौखटें बनाई गई हैं । शीव एवं धारावी इन दोनों परिसरों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंध हो; इसलिए पोर्तुगीजों ने इस किले का निर्माण किया था । कुछ वर्ष पूर्व पुरातत्त्व विभाग ने यहां रंग लगाकर नवीनीकरण किया था ।