मध्य प्रदेश के उज्जैन में बजरंग दल ने लव जिहाद का आरोप लगा कर एक मुस्लिम लडके और जैन लडकी को ट्रेन से उतार लिया। दोनों राजस्थान के अजमेर जाने वाले थे। लडके को पुलिस को सौंप दिया गया है। लडकी को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना शुक्रवार (14 जनवरी) की है।
हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने उज्जैन में युवक-युवती को ट्रेन से उतारकर, युवक की पहले पिटाई की फिर पुलिस को सौंपा pic.twitter.com/R40McDyQ5N
— Lokmanchtoday (@lokmanchtoday) January 14, 2022
इस घटना की जानकारी देते बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा, “बजरंग दल की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जो गाडी जा रही थी उसमे AC कोच नंबर बी 1 में से सीट नंबर 13 और 14 उस लडके और लडकी को लिया। फिर दोनों को थाने ले जा कर कानूनी कार्रवाई करवाई। लडका महू का है। वह शादीशुदा है। उसकी उम्र 30 साल है। वो 1 बच्चे का बाप भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों शादी करने अजमेर जा रहे थे। आरोपित लडके का नाम आतिफ बताया जा रहा है। दोनों एक साथ इंदौर के महू से एक दिन पहले गुरुवार को निकले थे। लडकी भी पहले से शादीशुदा है। उसने लव मैरिज की थी। लडकी को पहले सुपुर्द करने के लिए बुलाया गया लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। बाद में युवती के माता-पिता को बुला कर सौंप दिया गया। उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की।
पकडी गई युवती अपने पति से मां की बीमारी का बहाना बना कर निकली थी। उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी। जैसे ही उसने अपने माता-पिता को देखा तो वो क्षमा मांगने लगी। उसने बताया, “मैं एक निजी विद्यालय में अकाउंट्स विभाग में हूं। मेरी और आतिफ की बातचीत फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई। आतिफ ने मुझ से झूठ बोला और मुझे गुमराह किया। मुझे अजमेर वाले बाबा का चमत्कार बता कर मुझसे वहीं शादी का वादा कर के ले जाया जा रहा था।” एक रिपोर्ट के अनुसार, आतिफ को भी थाने से छोड दिया गया है।
स्रोत : Opindia