- मोहम्मद अनस ने पढाई के दौरान दीप्ति मारला को बनाया था लव जिहाद का शिकार !
- इस्लाम धर्म अपनाकर दीप्ति बन गई मरियम
लव जिहाद का परिणाम कितना भयावह होता है, यह इस घटना से पता चलता है !
हिन्दू युवतियों, लव जिहाद की वास्तविकता को जानें एवं सतर्क रहें !- सम्पादक, हिन्दुजागृति
कोडागु (कर्नाटक) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को पूर्व उल्लाल विधायक दिवंगत बी एम इदिनाबा के बेटे बीएम बाशा के घर पर छापा मारा और बाशा की बहू दीप्ति मरला उर्फ मरियम को आईएसआईएस (ISIS) से संदिग्ध संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी। कृष्ण कुमार, डीएसपी, सहायक जांच अधिकारी, एनआईए, दिल्ली ने अजय सिंह पीआई और मोनिका ढिकवाल के साथ मरियम को गिरफ्तार किया, जो बाशा के बेटे अनस अब्दुल रहिमन की पत्नी है।
BIG : Family member of Ex Congress MLA arrested by NIA for links with ISIS
Deepthi Marla came in touch with Mohd. Anas while studying BDS at a college. Later, she converted to Islam and changed her name to Mariam.
She is arrested for links with Islamic State Terrorists
— Live Adalat (@AdalatLive) January 4, 2022
BIG FROM MANGALORE:
NIA arrested Love J¡had convert ISIS terrorist, Mariam. Mariam's original name is Deepti Marla. She married Anas Abdul Rahman 10 years ago and became a fundamentalist. Her husband Anas is the son of ex Congress MLA Idinabba. pic.twitter.com/BAcrbTBJlF
— Treeni (@_treeni) January 3, 2022
एनआईए के अधिकारियों ने इससे पहले अगस्त 2021 में बाशा के घर पर छापा मारा था। दो दिन तक पूछताछ करने के बाद उन्होंने बाशा के एक अन्य बेटे अमर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों को पिछले साल छापेमारी के दौरान मरियम के आईएसआईएस संबंधों पर संदेह था। हालांकि एनआईए ने पिछले साल की छापेमारी के दौरान मरियम से दो दिनों तक पूछताछ की, लेकिन उन्होंने उसे गिरफ्तार नहीं किया था। हालांकि एजेंसी तब से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
दीप्ति मारला ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर मरियम रखा
कोडागु जिले की रहने वाली दीप्ति मरला को डेरालाकट्टे के एक कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई के दौरान अनस से प्यार हो गया। बाद में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर मरियम रख लिया। शक है कि उसके जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और आतंकवादियों के साथ संबंध हैं। सूत्रों ने कहा कि एनआईए अधिकारियों ने मरियम के बारे में इस संदेह में जांच की कि वो आईएसआईएस नेटवर्क में युवाओं की भर्ती के रैकेट में शामिल है।
वहीं इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर में गुरुवार 16 जगहों पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान उन्होंने आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) के एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने इस छापेमारी में टीआरएफ के जिस सदस्य को गिरफ्तार किया है, उसका नाम अरसलान फिरोज बताया जा रहा है। अरसलान को कथित तौर पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
स्रोत : टीवी ९