राष्ट्रध्वजका मान रखने हेतु हिंदु जनजागृति समितिका निवेदन
![]()
|
मुंबई, २५ जून (वार्ता.) – हिंदु जनजागृति समितिद्वारा दिए गए निवेदनके अनुसार महापालिकाके २४ विभागोंके सहाय्यक आयुक्तोंंकी बैठकमें ‘राष्ट्रध्वजका विडंबन होने हेतु योग्य कार्रवाई करें’, ऐसी सूचना दी गई है । इस संदर्भमें सभी विभागोंको भी यह सूचना दी जाएगी । मुख्यमंत्रीको पत्र लिखकर भी इस संदर्भमें विनतीr की जाएगी ऐसा आश्वासन महापौर श्रीमती श्रद्धा जाधवने दिया । ‘स्वतंत्रता दिवसके अवसरपर होनेवाली प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजकी बिक्रीपर प्रतिबंध लगाया जाए’, इस हेतु हिंदु जनजागृति समितिद्वारा महापौरको निवेदन दिया गया । इस समय समितिके मुंबई, ठाणा एवं रायगड जिलेके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर, श्री. सतीश सोनार, श्री. मिलिंद पोशे, श्रीमती विद्या कामेरकर आदि उपस्थित थे ।
श्री. वटकरने कहा, ‘‘महापालिकाके ‘दुकान एवं आस्थापना’ इस विभागद्वारा प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज बिक्रीपर प्रतिबंध लगाया जाए, घनकचरा विभागद्वारा राहपर पडे हुए राष्ट्रध्वज एकत्रित कर उनका राष्ट्रध्वज संहिताके अनुसार विसर्जन कराया जाए एवं अतिक्रमण विभागद्वारा राहपर एवं अन्य स्थानपर होनेवाली राष्ट्रध्वजकी अवैध बिक्रीको प्रतिबंध किया जाए’’ इस समय महापालिकाके ‘दुकान एवं आस्थापना’ इस विभागके उपायुक्त भी उपस्थित थे ।