हापुड की एक 6 वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने व शव को छिपाने के आरोपी त्रिलोकपुरम हापुड के अमजद को हापुड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमजद के कब्जे से रस्सी व मृतका की चप्पल बरामद की है।
6-year-old girl child raped and murdered by Amjad in Hapur, UP. The girl was missing from the last 3 days.
Foul smell of the decomposing body made the neighbors call police. Amjad has been arrested. pic.twitter.com/UcSgTPD2C2
— Treeni (@_treeni) December 7, 2021
बात 2 दिसम्बर की है जब त्रिलोकपुरम हापुड की 6 वर्षीया एक बालिका घर के बाहर खेल रही थी तो ई रिक्शा चालक अमजद बालिका को बहका कर अपने घऱ में ले गया। आरोपी अमजद ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया और फिर रस्सी से गला घोट कर शव संदूक में बंद करके छिपा दिया। इसके बाद आरोपी घर का ताला लगा कर उडन छू हो गया।
थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत बच्ची का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में एएसपी @upcopskm महोदय की बाइट@Uppolice pic.twitter.com/mMyQ1BJfQV— HAPUR POLICE (@hapurpolice) December 4, 2021
जब बालिका घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने पुलिस से मदद मांगी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। बालिका को पिता ने मौहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बालिका अमजद के घर में जाती हुई दिखाई दी। पुलिस की मदद से घर का ताला तोडा गया और बालिका का शव संदूक से बरामद किया। मेडिकल जांच में बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
स्त्रोत : लाइव हिन्दुस्थान