हिंदु जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वजका मान रखें’ आंदोलन !
![]()
|
तहसीलदार श्री. नितीन चव्हाणको निवेदन देते समय दुर्गा वाहिनीकी अधिवक्ता श्रीमती सुधा जोशी, भाजपाके चिकित्सकीय दलके अध्यक्ष आधुनिक वैद्य उपेंद्र डहाके, हिंदु जनजागृति समितिके ठाणा जिला समन्वयक श्री. अजय संभूस |
कल्याण, २४ जून (वार्ता.) – स्वतंत्रता दिवसपर प्लास्टिक एवं कागजके राष्ट्रध्वजका अत्यधिक मात्रामें उपयोग होता है । ध्वजवंदनके पश्चात् ध्वज रास्तेपर बिखरे हुए दिखाई देते हैं । लोगोंद्वारा जाने-अनजाने पांवोंसे कुचले जानेके कारण राष्ट्रध्वजका अपमान होता है । अतः प्लास्टिक एवं कागजके राष्ट्रध्वजपर प्रतिबंध लगाकर राष्ट्रध्वजका अपमान रोकने हेतु हिंदु जनजागृति समितिद्वारा यहांके तहसीलदार श्री. नितीन चव्हाणको निवेदन दिया गया । इस समय श्री. चव्हाणने बताया कि, ‘आपका आंदोलन बहुत अच्छा है’ तथा सभी दुकानोंमें इस संदर्भमें आदेश निकालकर जागृति करनेका आश्वासन दिया । इस समय दुर्गा वाहिनीकी कल्याण जिलेकी संयोजिका अधिवक्ता श्रीमती सुधा जोशी, भाजपाके चिकित्सकीय दलके अध्यक्ष उपेंद्र डहाके, हिंदु जनजागृति समितिके ठाणा जिला समन्वयक श्री.अजय संभूस एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।