हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान रखें’ आंदोलन !
![]()
|
पनवेल (महाराष्ट्र), २६ जून (समाचार) – शीघ्र ही स्वतंत्रता दिवसका राष्ट्रीय त्यौहार देशभरमें मनाया जाएगा । उस समय होनेवाले ध्वजवंदनके कार्यक्रमके अंतर्गत कागद और प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज वितरित किए जाते हैं; परंतु कुछ अभिभावकों अथवा शिक्षकोंद्वारा राष्ट्रध्वजके सम्मानके विषयमें आजकी पीढीको उचित मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होता । इसका परिणाम १५ अगस्तके दिन बडे अभिमानसे दिखाई देनेवाले कुछ कागदके अथवा प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज ध्वजवंदनके पश्चात् सडकोंपर, गंदी नालीमें फेंके हुए दिखाई देते हैं । इसके अतिरिक्त प्लास्टिकका उपयोग होनेके कारण यह ध्वज तुरंत नष्ट भी नहीं होते और अनेकों दिनतक राष्ट्रध्वजका यह अनादर असहायतासे देखना पडता है ।
यह अनादर रोकने और राष्ट्रध्वजका उचित सम्मान रखने हेतु प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंपर प्रतिबंध लानेके लिए तुरंत उपाययोजना करें इस आशयसे यह ज्ञापन पनवेलमें उपतहसीलदार पुलिस निरीक्षकको दिया गया । इस समय जैन संगठनके अध्यक्ष श्री. मोतीलाल जैन, सनातन संस्थाके प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक, हिंदु जनजागृति समितिकी श्रीमती अनुराधा मुळे, श्रीमती उषा घाडगे, श्रीमती कमल साळवी, श्रीमती विद्या जोशी, कु. रमणी गडकरी, सर्वश्री दीपक कुलकर्णी, अविनाश पाटील, मिलिंद पोशे और धर्माभिमानी सर्वश्री प्रदीप घरत, गजानन पाटील, प्रल्हाद नाईक, नाना बाळाराम खोत, वी.बी. घरत, नवनीत घरत, संजय डोंगरे, श्रीमती मीना जोशी, लीला देशपांडे इत्यादि उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं :
-
१. तहसीलदार कार्यालयके बाहर कुछ कार्य हेतु आए लोगोंका प्रबोधन करनेपर उनमेंसे अनेक लोग ज्ञापन देनेके लिए सिद्ध(तैयार) हुए ।