हिंदु जनजागृति समितिका ‘राष्ट्रध्वजका मान रखो’ आंदोलन !
कळंबोली, ८ जुलाई (वार्ता.) – गणतंत्र दिवसपर अत्यधिक मात्रामें प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज उपयोगमें लाए जाते हैं । अगले दिन ये ध्वज रास्तेमें अथवा गंदी नालियोंमें बिखरे होते हैं । इससे राष्ट्रध्वजका अनादर होता है । प्लास्टिकके ध्वजोंका विघटन न होनेसे अनेक दिनोंतक ध्वजका अनादर होता ही रहता है और प्लास्टिकके कारण पर्यावरणका भी प्रश्न निर्माण होता है । अतः यह रोकनेके लिए प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजपर प्रतिबंध लगानेकी मांग हिंदु जनजागृति समितिद्वारा कळंबोली पुलिस थानेके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के.टी. विधातको निवेदन देकर की गई । इस निवेदनमें प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज बिकनेवालोंपर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग की गई । इस समय श्री. विधातेने कहा, ‘‘समितिका कार्य बहुत अच्छा है । मैं इस आंदोलनमें आपकी सहायता करूंगा ।’’ यह निवेदन देते समय भाजपके कळंबोली शहर अध्यक्ष बबन बारगजे, उपाध्यक्ष श्री. उद्धव खेडकर, चिटणीस श्री. विजय सावंत, सर्वश्री देवीदास खेडकर, साहेबराव बडे, परमेश्वर वठावे तथा समितिके श्री. उमेश किचंबरे, श्री. मिलिंद पोशे सहभागी हुए थे । ऐसा ही निवेदन घनकचरा विभागके अधिकारी श्री. शिंदेको भी दिया गया । इस समय उन्हें संपूर्ण विषय समझानेपर उन्होंने पनवेल परिसरमें गणतंत्र दिवसके ३ दिन पहलेसे राष्ट्रध्वजकी बिक्री रोकनेके लिए पथक रखनेकाआश्वासन समितिके कार्यकर्ताओंको दिया ।