![]()
|
प्रस्तावित (अंध)श्रद्धाविरोधी कानून निरस्त करें ! – जिला प्रशासनको निवेदन
सांगली, २६ जुलाई (वार्ता.) – आज हिंदु जनजागृति समितिद्वारा प्रभारी निवासी उपजिलाधिकारी प्रदीप कडूस्कर एवं महापालिका आयुक्त दत्तात्रय मेतकेको, हिदुओंके अनेक धार्मिक प्रथाओंपर प्रतिबंध लानेवाला एवं धार्मिक क्षेत्रमें हस्तक्षेप करनेवाला प्रस्तावित (अंध)श्रद्धाविरोधी कानून निरस्त करने, तथा प्लास्टिकके ध्वजके माध्यमसे होनेवाले अनादरको रोकने हेतु निवेदन दिया गया ।
…तो हिंदु रास्तेपर आएंगे ! – हणमंतराव पवार
विश्व हिंदु परिषदके नेतृत्वमें जिला प्रशासनको निवेदन देते समय श्री शिवप्रतिष्ठानके हणमंतराव पवारने कहा, ‘प्रस्तावित ‘सांप्रदायिक एवं लक्ष्यित हिंसा अधिनियम २०११’ कानून केवल हिदुओंको दबानेके लिए ही सिद्ध किया गया है । शासन विविध मार्गसे केवल हिदुओंको ही लक्ष्य करनेका प्रयास कर रही है । यदि इस बातपर समय पर ही ध्यान नहीं दिया गया, तो हिंदु रास्तेपर आएंगे। इस समय हिंदु एकता आंदोलनके कार्याध्यक्ष श्री. नारायणराव कदम, शहराध्यक्ष श्री. अभिजित शिंदे; भाजपके श्री. श्रीकांत शिंदे; श्रीशिवप्रतिष्ठानके सर्वश्री हरिदास कालीदास, सचिन पवार; क्रांतीवीर बाबाराव सावरकर स्मृति प्रतिष्ठानके श्री. सुहास जोशी; साप्ताहिक ‘लोकजागर’ के संपादक श्री. प्रवीण कवठेकर, विहिंपके जिल्हाध्यक्ष ह.भ.प. रमाकांत बोंगाळे महाराज, शहरमंत्री राजाभाऊ पडसलगीकर, कार्यालयप्रमुख श्री. मधुकरराव कुलकर्णी, श्रीधर जोशी, मोहन कदम; हिंदु जनजागृति समितिके श्री. दत्तात्रय रेठरेकर, कृष्णाजी बुलबुले के साथ अन्य हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
स्रोत : Dainik Sanatan Prabhat