बॉलीवुड निर्माता निर्देशक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले XXX वेब सीरीज 2 के माध्यम से बनी टेलीफिल्म ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में बवाल मचा दिया है।
आरोप है कि यह वेब सीरीज केंद्रीय सुरक्षा बलों की छवि खराब कर रही है। कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस लेकर राष्ट्रपति से शिकायत की है।
एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह का कहना है कि लाखों जवान इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना फिल्मांकन का विरोध करते हैं। यह सीमाओं पर तैनात 24 लाख सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों की वर्दी की गरिमा एवं प्रतीक का सरासर अपमान है।
ऐसे कार्यक्रम में सैलिब्रिटी ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। इससे फोर्स का मनोबल टूटता है। एसोसिएशन ने इस अश्लील सीरिज पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है।
एसोसिएशन ने 4 जून को यह शिकायत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजी है। रणबीर सिंह का कहना है कि हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले XXX वेब सीरीज 2 के माध्यम से बनाई गई टेलीफिल्म में सरहदों की सुरक्षा में तैनात आफिसर्स की पत्नी को किसी बावर्दी गैरमर्द के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाया गया है।
इसके चलते सरहदों पर तैनात सुरक्षा बलों की लाखों वीरांगनाओं के चरित्र पर भी अंगुली उठाई गई है। यह उन सुरक्षा बलों की आन-बान-शान का सवाल है, जिनके बीच में प्रधानमंत्री मोदी हर साल दीपावली मनाते हैं।
एसोसिएशन, एकता कपूर के इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना फिल्मांकन का कड़ा विरोध करती है। रणबीर सिंह ने कहा, क्या यही एकमात्र चारा है पैसा कमाने का।
जाहिर है कि इसका बुरा असर हमारी आने वाली नई पीढ़ियों पर पड़े। आज के ताजा परिप्रेक्ष्य में जब सरहदों पर तनातनी का माहौल है और ऐसे समय में इस तरह की अश्लील सीरीज दिखाई जा रही है।
इस पर तुरंत बैन लगाया जाए। एकता कपूर व उनकी टीम, जिसने यह सीरिज बनाई है, उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
एकता कपूर की सैनिकों की पत्नियों पर फिल्माई गई इस सीरिज को राष्ट्र की तौहीन माना जाए। एसोसिएशन ने कहा, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हमारी तीनों सेनाओं के सुप्रीम सेनापति हैं।
एकता कपूर से पदमश्री अवार्ड तुरंत वापस लिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की बेहुदा, फुहड़ता व अश्लीलता का फिल्मांकन कर भारतीय सेनाओं की वीरांगनाओं को अपमानित करने का प्रयास न करे।
हाल ही में मार्टिर वेलफेयर फाऊंडेशन के चेअरमन मेजर टी सी राव ने भी एकता कपूर के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज की है ।
धार्मिक भावनाएं भड़काने, सेना का अपमान, रीति-रिवाज पर टिप्पणी करने एवं अश्लील वेब सीरीज बनाने पर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर पर इंदोर में भी केस दर्ज हो चुका है ।
वेब सीरीज में अश्लील कंटेंट परोसने और भारतीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने, सेना का अपमान करने और रीति-रिवाज पर अश्लील कमेंट्स करने वाली वेब सीरीज तैयार करने वाली जानी-मानी टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर व उनकी टीम के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि साकेत नगर निवासी नीरज पिता भूपति याग्निक व नीरज पिता प्रदीप शकरगाय द्वारा एक शिकायत आवेदन एकता कपूर के खिलाफ दिया गया था।
इसमें शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं कि हालही में एकता कपूर द्वारा वेब सीरिज में भारतीय संस्कार, रीति-रिवाज को अश्लील कंटेन के साथ परोसा गया है। इसमें भारतीय सेना की वर्दी फाड़ने व अन्य कई बातों में धार्मिक भावानाएं आहत करने के दृश्य दिखाएं हैं। इस मामले में अन्नपूर्णा पूलिस ने शिकायत आवेदन के आधार पर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनका फिल्म कास्ट की पंखुड़ी राडीज्यूस, जेसीका खुराना व अन्य टीम मेंबर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 298, 34 आईपीसी, आईटी एक्ट की धारा 67,68 और भारतीय प्रतिक अधिनियम की धारा (3) के तहत केस दर्ज किया है।
‘बैठकर बात करते हैं’ – एकता कपूर को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ के पास आ रहे ‘बडे लोगों के कॉल
भारतीय सेना को अपमानित करने के आरोप में हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ़ हाल में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के खबरों में आते ही हिंदुस्तानी भाऊ को बड़े-बड़े लोगों के कॉल आने शुरू हो गए। इसके बाद भाऊ ने अपनी एक नई वीडियो जारी की और प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इन लोगों ने उनसे क्या बोला।
भाऊ ने अपनी नई वीडियो में कहा, “एकता कपूर के ख़िलाफ़ शिकायत करते ही मुझे कई लोगों के कॉल आने शुरू हो गए। ऐसा लगा जैसा एकता कपूर ही उन लोगों का घर चला रही हैं और उनके घर राशन भेज रही है।”
View this post on Instagram
भाऊ ने बताया कि इस बीच उन्हें बड़े-बड़े लोगों ने फोन किया और कहा कि आओ बैठकर बात करेंगे। लेकिन उन्होंने वीडियो में ‘अपनी भाषा’ में ये बात उन सभी लोगों को साफ कर दी कि उन्हें इस बारे में कोई बात नहीं करनी। बस एकता कपूर भारतीय सेना से माफी माँगे।
यूट्यूब पर हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से पहचान बनाकर मशहूर होने वाले विकास, अपनी वीडियो में भी ये बात समझाते नजर आए कि वो उन लोगों में से नहीं हैं, जिन्हें पैसा देकर खरीदा जा सके। इसलिए उन्हें रुपए पैसों का लालच देने वाले लोग अपना पैसा अपने पास रखें।
भाऊ ने अपने वीडियो में एकता कपूर को मिलने वाले पद्मश्री पर भी सवाल उठाया और पूछा कि आखिर एकता कपूर ने ऐसा किया क्या है, जो इन्हें पद्मश्री दिया गया? आखिर कौन सा योगदान दिया है इन्होंने देश के लिए, जो इन्हें इतना बड़ा सम्मान मिला?
वे आगे कहते हैं कि अगर आज एकता कपूर में हिम्मत है तो ये पद्मश्री को वापस करें, क्योंकि वे इसके लायक नहीं हैं। इसके अलावा वे लोगों से ट्विटर पर एकता और शोभा कपूर के ख़िलाफ़ हैशटैग चलाने व पद्मश्री को लौटाने की भी माँग करते हैं।
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के विरूद्ध दर्ज कराई FIR, भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप
हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही ऐलान किया था कि वह बॉलिवुड के एक बड़े स्टार का पर्दाफाश करने वाले हैं और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा था कि सबसे पहले देश के गद्दारों को साफ करना है। हिंदुस्तानी भाऊ के पोस्ट ने फैन्स को हैरान कर दिया था और सभी सोचने लगे थे कि आखिर वह किसका पर्दाफाश करने वाले हैं।
भाऊ जिसे एक्सपोज करने वाले थे और जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है, वह हैं एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर। भाऊ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर भारतीय जवानों की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज ‘XXX’ के बारे में बताते हुए कहा कि इस सीरीज में एकता कपूर ने इंडियन आर्मी के जवानों के बारे में गलत चीजें दिखाई हैं। भाऊ ने कहा कि सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक सेना का जवाब बॉर्डर पर देश सेवा के लिए चला जाता है तो उसकी बीवी बॉयफ्रेंड को घर बुलाती है और पति की आर्मी यूनिफॉर्म पहनाकर सेक्स करती है। इंटिमेट सीन के दौरान महिला आर्मी यूनिफॉर्म को फाड़ती है और उसका मजाक उड़ाती है।
हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है कि इस तरह की चीजें दिखाकर हिंदुस्तानी फौज और उनके बलिदान को शर्मसार किया जा रहा है और इसलिए उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
हिंदुस्तानी भाऊ के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग एकता कपूर से माफी की मांग करने लगे। उनका कहना है कि एकता कपूर को इंडियन आर्मी से माफी मांगनी चाहिए।