लखीमपुर : उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बीएल द्विवेदी ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो बिग बॉस को तत्काल प्रतिबंधित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड करते हुए समाज में लव जिहाद का जहर घोल रहे अभिनेता सलमान खान के विरुद्ध कार्रवाई कर गिरफ्तार किए जाने की भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर से मांग की है !
लखीमपुर -खीरी , उत्तर प्रदेश किसान काँग्रेस के प्रदेश सचिव बी एल द्विवेदी ने कलर्स टी वी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी…
Posted by आदिकाल हिन्दी दैनिक – उ०प्र० on Friday, October 18, 2019
भारत सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि,
अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस समाज में अश्लीलता फैला रहा है ! भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड कर इस शो ने अश्लीलता और फूहडता के बीच की मामूली रेखा को भी पार कर दिया है। बिग बॉस शो में लडके और लडकियों को एक साथ बेड शेयर कराया जाता है ! इस शो का एक टास्क है जिसमें लडका और लडकी खाना मुंह से एक दूसरे के मुंह में देते हैं, कुछ भद्दे सीन ऐसे भी दिखाए जाते हैं जिन्हें परिवार के साथ देखना संभव नहीं है ! उन्होंने कहा कि, भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी धर्म में लडका- लडकी के बीच उचित दूरी रखने की परंपरा है। बिग बॉस ने इस परंपरा को भी कुचलने का काम किया है, जो नाकाविले बर्दाश्त है !
बिग बॉस शो को प्रतिबंधित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड करने व समाज में लव जिहाद का जहर घोलनेवाले अभिनेता सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा शो का प्रसारण दे रहे कलर्स टीवी चैनल को भी तत्काल बंद कराने की मांग की है !
स्त्रोत : जागरण