संभाजीनगर (महाराष्ट्र) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

संभाजीनगर : यहां संपन्न हुए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती आनंदी वानखेडे ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का पालन कर २५ दिसंबर २०१८ से २ जनवरी २०१९ की कालावधि में पटाखें जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं चीनी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की !
इस अवसर पर हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक-सदस्य अधिवक्ता श्री. सुरेश कुलकर्णी ने यह मांग करते हुए कहा कि, ‘सनातन संस्था एवं उसके साधक विगत २ दशकों से भी अधिक समय से नि:स्वार्थभाव से हिन्दू धर्म एवं संस्कृति का प्रसार कर अध्यात्म, साधना, संस्कृति एवं राष्ट्र के संदर्भ में जागृति ला रहे हैं। साथ ही भ्रष्टाचार, जनता की लूट और अन्याय के विरोध में वैधानिक पद्धति से संघर्ष कर रहे हैं; परंतु प्रसारमाध्यमों में निरंतर झूठे समाचार दिखा कर संस्था को बिना किसी कारण अपकीर्त किया जा रहा है और साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकताओं को भी अपकीर्त किया जा रहा है। इस प्रकार से झूठे समाचार देनेवाले प्रसारमाध्यमों के विरोध में कार्रवाई की जाए !’
संभाजीनगर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने यह आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में ४० से भी अधिक धर्मप्रेमी हिन्दू उपस्थित थे।
इस अवसर पर सनातन संस्था की श्रीमती रोहिणी जोशी ने कहा कि, ‘केरल में लाखों महिला एवं पुरुष भक्तों ने शबरीमला मंदिर की परंपरा की रक्षा हेतु बडी संख्या में फेरियां, आंदोलन आदि वैधानिक पद्धति से अपना विरोध दर्शाया। केरल पुलिस प्रशासन ने ऐसे ३५०० से भी अधिक आंदोलनकारी भक्तों को बंदी बना कर उनके विरोध में अभियोग प्रविष्ट किए हैं, जो दुर्भाग्यजनक और निंदनीय है, अतः इन अभियोगों को वापस लिया जाए !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात