ब्रुक बाँड इस ब्रिटीश कंपनी ने अपने ‘रेड लेबल’ चाय इस उत्पाद का मार्केटिंग करने हेतु एक विज्ञापन तयार किया। इस विज्ञापन गणेश चतुर्थी के अवसर पर हिन्दू ग्राहक आैर मुस्लिम विक्रेता का संभाषण दिखाया है ।
गणेशजी की मूर्तीयां बेचनेवाले एक मुस्लिम मूर्तीकार के पास हिन्दू ग्राहक मूर्ती खरीदने जाता है । बाद में उसे पता चलता है कि, यह मूर्तीकार मुस्लिम है, तब वो बहाना बनाकर मूर्ती लेने से टालने का प्रयास करता है । मूर्तीकार के मजहब के कारण हिन्दू व्यक्ति मूर्ती लेने से मना कर रहा है, यह बात जब उसके ध्यान में आती है, तो मूर्तीकार उसे चाय पिलाता है ‘‘बिना किसी अपेक्षा के वो मूर्ती खरीदें’’ ।
इस छोटी सी बात से प्रभावित होकर हिन्दू व्यक्ति तुरंत मूर्ती खरीदने के लिए तयार हो जाता है । यह संपूर्ण विज्ञापन आप नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते है : https://www.youtube.com/watch?v=VnwHhcbUChc
यह पहली बार नहीं हुआ है कि, ब्रुक बाँड रेड लेबल चाय ने हिन्दुआें को शांति-भार्इचारे-सर्वधर्मसमभाव का पाठ पढाया हों । इससे पहले भी इन्होंने एक विज्ञापन प्रसारित किया है जिसमें एक हिन्दू दम्पति अपने नए मुसलमान पडोसी से मिलने जुलने से कतराते है । पर जब पडोसी इनको चाय पिलाती है, तो वो घुल-मिल जाते है ।
Link : https://www.youtube.com/watch?v=oz8IFhaM8Go
इस विषय में हिन्दुआें को मन में कर्इ प्रश्न उभर आए है…
१. क्या ब्रुक बाँड को हिन्दुआें के त्यौहारों पर हिन्दुआें को ही शांति-भार्इचारे-सर्वधर्मसमभाव का पाठ सिखाना रहता है ?
२. ब्रुक बाँड के इस विज्ञापन के नीचे लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी जाएं, तो समझमें आता है कि, अधिकतर हिन्दुआें ने इस विज्ञापन को सराहा आैर कहा है कि, एेसा भार्इचारा (सर्वधर्मसमभाव) ही भारत की विशेषता है । तो इससे यह प्रतीत होता है कि, इस भार्इचारे का ज्ञान हिन्दुआें को देने की आवश्यकता नहीं है ।
३. एक प्रश्न यह भी निर्माण होता है कि, इनके विज्ञापनो में हिन्दू ही मुसलमनों से संबंध रखने के लिए हिचकिचाता क्यों है ? क्या ब्रुक बाँड को यह दर्शाना है कि, हिन्दू ही अस्पृश्यता आैर सामाजिक भेदभाव को बढावा देते है ?
यहां पर हम पाठकों को बताना चाहते है कि, ब्रुक बाँड यह एक ब्रिटीश कंपनी है । आैर इन्ही ब्रिटीश लोगों ने Divide and Rule इस कूटनीति के तहत भारतवासियों के आपसी संबंध बिघाडकर देश के टुकडे-टुकडे कर दिए थे । क्या अब चाय बेचने के लिए ब्रुक बाँड एेसे नए तंत्र का प्रयोग कर रही है ?
हिन्दुआें का यह प्रश्न है कि, अपनी चाय बेचने के लिए ब्रुक बाँड को श्री गणेशजी का इस तरह व्यापारिक उपयोग करने का अधिकार किसने दिया ?
धर्माभिमानी हिन्दू निम्न संपर्क पतेपर अपना विरोध दर्ज कर रहे है :
Brooke Bond India Office Contact Details
Tel : (020) – 25533281
Facebook : https://www.facebook.com/RedLabelChai/
Twitter : https://twitter.com/RedLabelChai
हिन्दुस्थान यूनिलिवर लिमिटेड
Email : [email protected]
Toll Free No: 1800-10-22-221