चेन्नर्इ – तमिलनाडु के एक हिंदू संगठन ‘हिंदू मक्कल कत्छी’ ने शुक्रवार को टीवी रिऐलिटी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के तमिल संस्करण पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने इसे प्रस्तुत कर रहे अभिनेता कमल हासन को कार्यक्रम से हटाने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि हासन इस कार्यक्रम के जरिए तमिल संस्कृति की छवि धूमिल कर रहे हैं।
कमल हासन के चेन्नर्इ स्थित घर के पास प्रदर्शन करते हुए संगठन ने कहा, ‘इस कार्यक्रम के जरिए सामाजिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यदि कमल हासन को कार्यक्रम करने से नहीं रोका गया तो वह कमल हासन की फिल्म दिखाने वाले सिनेमा हॉल को तोड देंगे।’ इसके अलावा संगठन ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी दोहराई।
इससे पहले ‘हिंदू मक्कल कत्छी’ ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था, ‘इस कार्यक्रम के प्रतिभागी जैसे ओविया, नमिता, गंजा करुप्पु, हराती और अन्य को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ संगठन का आरोप है कि यह कार्यक्रम काफी अश्लील है। एक वक्तव्य में इस हिंदू संगठन ने कहा था, ‘इस कार्यक्रम के प्रतिभागी अश्लील भाषा में बातचीत करते हैं और लगभग ७५ प्रतिशत तक नग्न कपडे पहनते हैं।’
स्त्रोता : नवभारत टाइम्स