सनी लिओन को देश से निकालो, समाज को बचाओ ।

sunny_leone_1.1

सनी लिओन उपाख्य करनजित कौर वोरा कनाडा में जन्मी अमेरिकास्थित पोर्न चलचित्र अभिनेत्री है । वे मूलत: भारतीय सिख परिवार से है तथा अब उसने भारत में आकर ‘बॉलीवूड’ चलचित्रों में काम करना प्रारंभ किया है । आज बॉलीवूड के कई निर्माता, निर्देशक तथा कई आस्थापनों के अधिकारी अपने चलचित्र तथा विज्ञापनों में सनी लिओन को लेने की इच्छा रखते है क्योंकि सनी लिओन को देहप्रदर्शन करने में कोई लज्जा नहीं होती है । आज सनी लिओन का नाम घर घर में ज्ञात है, क्योंकि भारतीय प्रसारमाध्यमोंने इस पोर्न अभिनेत्री को अत्यधिक प्रसिद्धी दी है ।

आज इसी कारण, कई बच्चे तथा युवक सनी लिओन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु इंटरनेट का उपयोग कर उसके अश्‍लील जालस्थल (वेबसाईट) तथा चलचित्र (व्हिडिओज) देखतेे है । ‘अलेक्सा.कॉम’ संकेतस्थल के अनुसार सनी लिओन के जालस्थल को देखनेवाले पाठकोमें ६८ प्रतिशत से ज्यादा भारतीय है । इस जालस्थल के अश्‍लील सामग्री के कारण युवकों में न केवल अनैतिकता बढती है, अपितु वे स्त्री को ‘एक भोगवस्तू’ के दृष्टि से देखने लगते है ।

सनी लिओन तथा अश्‍लीलता से होनेवाले दुष्परिणाम

Photo is given here only for awareness purpose (Photo Courtesy : Rediff.com)

आज संपूर्ण विश्‍व महिलाआेंपर बढते अत्याचारों के कारण चिंतित है तथा यह स्थिती भारत जैसे विकसनशील देशो में अधिक चिंताजनक है । इस स्थिती में क्या यह उचित है की सनी लिओन जैसे पोर्न अभिनेत्री को इस तरह से एक ‘सेलिब्रेटी’ बनाया जा रहा है ? पोर्न व्हिडिओज के कारण न केवल महिलाएं अपमानित होती है, अपितु युवकों के मन में महिलाआेंके प्रति कई अयोग्य प्रतिमाएं घर करती है । एक रिपोर्ट के अनुसार, गोवा के ४० प्रतिशत युवक, जो पहले ‘सामान्य’ (अल्प) अश्‍लीलता से भरे चलचित्र देखते थे, वे ‘रेप पोर्न’ जैसे घिनौने चलचित्रों को देखने लगे है । इससे यह पता चलता है की अल्प ‘अश्‍लीलता से कोई दुष्परिणाम नहीं होते’ यह मानना अत्यंत घातक है ।

Sunny_campaign_quote_1

जैसे की आकडें यह सिद्ध करते है की पिछले ३ सालों में सनी लिओन ‘गूगल सर्च’ में प्रथम स्थानपर है । (सनी लिओन यह शब्द गूगल पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है ।) इस कारण ज्यादा से ज्यादा भारतीय सनी लिओन के अश्‍लील संकेतस्थल पर जा रहे है तथा वहां रखे गए अश्‍लील व्हिडिओज तथा चित्रों को देख रहे है और इसीसे उनकी कामुकता में वृद्धी हो रही है । आज की स्थिती में अगर यह हो रहा है, तो वह दिन दूर नहीं है जब कई भारतीय अधिक हिंसात्मक स्वरूप में दिखाए जानेवाले पोर्न व्हिडिओज देखने के व्यसनाधीन हो जाएंगे । इससे समाज में महिलाआेंपर होनेवाले अत्याचारों में अवश्य ही अत्यधिक वृद्धी हो सकती है । क्या आप अपने बच्चों को इस प्रकार के रूप में देखना चाहेंगे ?

Sunny_campaign_quote_2

भारत में भगत सिंह तथा खुदीराम बोस जैसे युवा क्रांतिकारियोंने देश के लिए अपने सर्वस्व का त्याग कर दिया था । परंतु आज इसी देश में युवक सनी लिओन की विचारों में लिप्त हो रहे है । क्या इस तरह के युवक भारत देश के अच्छे नागरिक बन सकते है ? क्या सनी लिओन जैसे देहप्रदर्शन करने वाले अभिनेत्रियोंके अश्‍लील चित्र तथा व्हिडिओज देखनेवाले युवक महिलाआेंको आदर सम्मान से देखते होंगे ?

Sunny_campaign_quote_3

सनी लिओन द्वारा फैलाई जा रही अश्‍लीलता भारतीय दंडसंविधान के अनुसार दंडनीय अपराध है । सनी लिओन के विरूद्ध भारतीय दंडसंहिता के कलम २९२, २९२ अ, २९३ के अनुसार, महिलाआेंको अश्‍लील रूप में दिखाने के खिलाफ कानून Indecent Representation of Women Act के कलम ३, ४ तथा इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी अ‍ॅक्ट २००० के कलम ६६फ के अनुसार कार्यवाही की जा सकती है ।

Sunny_campaign_quote_4

दुर्भाग्यवश भारत सरकार में अश्‍लीलता रोकने हेतु आवश्यक इच्छाशक्ती का अभाव है । सर्वोच्च न्यायालय में चल रही एक याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि सभी पोर्न संकेतस्थलोंपर (वेबसाईट) प्रतिबंध लाना उनके लिए असंभव है । यदि हम अपने देश के उज्ज्वल भविष्य की इच्छा करते है, तो हमें भारत सरकार को पोर्न संकेतस्थलोंपर पूर्णत: प्रतिबंध लाने के लिए दबाव लाने की अत्यधिक आवश्यकता है ।

Sunny_campaign_quote_5

सनी लिओन तथा अश्‍लीलता पर प्रतिबंध लाने के लिए आप क्या कर सकते है ?

यह संपूर्ण जानकारी पढने के उपरांत यदि आप चाहते है की हमारा भारत देश भविष्य में कामुकता से ओतप्रोत युवकों का दिशाहीन देश ना बनें, तो आप यह कर सकते है :

१. पुलिस के पास प्रतिवाद (complaint) प्रविष्ट करें : आप यहां पर दिए गए डॉक्युमेंट के सहायता से सनी लिओन तथा उसके अश्‍लील संकेतस्थलोंके विरूद्ध स्थानीय पुलिस थाने में प्रतिवाद प्रविष्ट कर सकते है ।

२. शिक्षाक्षेत्र से संबंधित लोगों से मिले : आपके क्षेत्र के विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्‍वविद्यालय में जाए । वहां के अध्यापक, प्राचार्य, अध्यक्ष, कुलगुरू आदि से मिलकर उन्हें भी अश्‍लीलता के विरूद्ध के इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए बिनती करें । उन्हें यह अनुरोध करें की वे अपने विद्यालय, महाविद्यालय अथवा विश्‍वविद्यालय के लेटरहेड पर सनी लिओन के विरूद्ध प्रतिवाद (complaint) प्रविष्ट करें ।

३. महिला अधिकारी, विधायक, सांसद आदि से संपर्क करें : पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक, सांसद तथा महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य करनेवाले संगठनों के सदस्य, अधिकारी वर्ग से संपर्क करें । उन्हें विज्ञापन, दूरचित्रवाणी, इंटरनेट तथा फिल्मों के माध्यम से दिखाए जानेवाले अश्‍लीलता के कारण महिलाआेंपर बढ रहे अत्याचारों के विषय में अवगत कराए । उन्हें सनी लिओन तथा अश्‍लीलता के विरूद्ध समितीद्वारा चलाए जा रहे अभियान के विषय में अवगत कराए तथा उन्हें इस विषय में केंद्र सरकार के अनुरोध करने के लिए बिनती करें ।

४. आप माननीय प्रधानमंत्री के कार्यालय के पते पर सनी लिओन के विरूद्ध अभियान के विषय में अपने विचार भेज सकते है –

प्रधानमंत्री कार्यालय,
साऊथ ब्लॉक, रैसिना हिल, नई दिल्ली – ११००११
फोन : ०११-२३०१२३१२, २३०१२१४९, २३०१९५४५
फैक्स : ०११-२३०१६८५७

कृपया अपने पत्र की स्कॅन की कई गई कॉपी आप हमें contact [at] hindujagruti [dot] org इस इमेलपर भेज सकते है । इसकी सहायता से हिंदू जनजागृती समिति यह विषय को और आगे लेकर जाएगी ।

५. जागरूकता फैलाए : अश्‍लीलता के कारण बढ रही अनैतिकता तथा समाज पर उस कारण हो रह दुष्परिणाम के विषय में आप अपने मित्र, परिवारजन तथा अन्योंको बताकर इस विषय के बारे में जागरूकता फैलाए ।

६. हस्ताक्षर अभियान में सहभाग ले : हिंदू जनजागृती समितिने अपने संकेतस्थल पर देश के भविष्य की सुरक्षा हेतु सनी लिओन के विरूद्ध ‘ऑनलाईन’ हस्ताक्षर अभियान में सहभाग ले । जितने अधिक मात्रा में इस माध्यम से केंद्र सरकार तक हम अपना कहना पहुचा सकते है, उतनी अधिक मात्रा में इसका सरकार पर प्रभाव पडेगा । अगर आप भारत देश का उज्ज्वल भविष्य चाहते है तो कृपया हस्ताक्षर अभियान में सहभाग ले तथा उसका अधिकाधिक प्रसार करे ।

क्या यह भारत की संस्कृती को नष्ट करने का षडयंत्र है ?

सनी लिओन अपने ’सनलस्ट’ नामक संकेतस्थल के माध्यम से अपने अश्‍लील व्हिडिओज का विक्रय कर बडी मात्रा में धन अर्जित कर रही है । इस संकेतस्थल को अमेरिकास्थित अश्‍लील तथा पोर्न चलचित्र बनानेवाले एक बडे निर्माणकर्ता आस्थापन का समर्थन प्राप्त है । आज जिस प्रकार सनी लिओन बॉलीवूड का एक भाग बन चुकी है, तो क्या अब वह अपने अश्‍लील चलचित्र भारत में बेचने हेतु प्रयास कर रही है ? अगर यह अश्‍लील चलचित्र भारत में भी बिकने लगे, तो इसने न केवल युवा पिढी भ्रष्ट होगी, अपितु संपूर्ण विश्‍व के लिए आदर्श भारतीय संस्कृती तथा नैतिकता भी नष्ट हो सकती है । परंतु आज की यह शोकांतिका है की तथाकथित ‘प्रगतिशील’ समाज आज पोर्नोग्राफी को स्वीकार करना उचित समझता है । इस अश्‍लीलता के प्रसार के कारण पुत्र अपनी माता के ओर, भाई अपने बहन की ओर तथा युवा वर्ग हर एक महिला की ओर अगर कामुकता से भरी दृष्टि से देखने लगे तो क्या ऐसे समाज को प्रगतिशील समाज माना जा सकता है ? अगर आप भारत देश का उज्ज्वल तथा नैतिकतापूर्ण भविष्य चाहते है, तो सनी लिओन को देश से बाहर निकालना तथा उसके अश्‍लील संकेतस्थलोंपर प्रतिबंध लाना आज के समय की आवश्यकता ही है ।

Pornography and its devastating consequences on Youth and Women in the Nation of India by dharma next

‘Research on Poronography’ – A study done by one of the most well-regarded researchers in the field found that “high pornography consumption added significantly to the prediction of sexual aggression.” Read More…

JOIN