बाहु किला जम्मू

बाहु किला जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू शहर में स्थित है । बाहु किला जम्मू से पांच किलोमीटर की दूरीपर स्थित है । तावी नदी के बाएं किनारेपर स्थित यह बहुत पुराना किला है ।तावी नदी के तटपर स्थित सन १८२० में बना यह किला जम्मू की मान है ।यह मंदिर बावेवाली माता के नाम से अधिक प्रसिद्ध है ।

बाहु किले का निर्माण राजा बहुलोचनने ३,००० वर्ष पहले करवाया था ।बाहु के भीतर एक मंदिर बना हुआ है, जो देवी काली को समर्पित है ।बाहु किले से जम्मू शहर का बडा ही आकर्षक दृश्य दिखाई देता है ।बाहु किले के नीचे बाग-ए-बाहु नामक वाटिका है, जहांपर पर्यटक घुमने आते हैं ।मंगलवार और रविवार के दिन मंदिर में भक्तों की अधिक भीड रहती हैं ।बाहु किले के पास खूबसूरत झरना, फूल और बडे-बडे वृक्ष उपस्थित है ।

Leave a Comment