इलाहाबाद किला

इलाहाबाद किला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में स्थित है । गंगा-यमुना के पवित्र संगम के किनारे स्थित इस भव्य किले का निर्माण सन १५८३ में करवाया था । यह किला दोनों नदियों के संगम स्थलपर विशेषरूप से निर्मित किया गया था । इस किले में तीन बडी गैलरी हैं, जहांपर ऊंची मीनारें हैं ।आज यह किला सशस्त्र सेना के अधीन है तथा पर्यटकों को इसमें स्थित पातालपुरी मंदिर एवं अक्षय वट-वृक्षतक जाने की अनुमति है ।भारतीय इतिहास के प्राचीन बौद्ध काल में प्रयाग की महत्ता का प्रमाण अशोक स्तंभ के ऊपर उत्कीर्ण अभिलेखों से भी मिलता है, जो आज भी प्राचीन इलाहाबाद किले के मुख्य द्वार के भीतर उपस्थित है ।

Leave a Comment